Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिग्नल फेल, आउटर पर तीन घंटे रुकी मिथिला, परिचालन बाधित

नरकटियागंज रेलमार्ग पर ब्रह्मापुरा के पास को सिग्नल फेल हो गया। इससे आउटर पर तीन घंटे तक रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस रुकी रही। इससे परिचालन बाधित हो गई। अधिक देर तक ट्रेन रुकने पर यात्रियों ने भी हंगामा किया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Sep 2018 10:52 AM (IST)
Hero Image
सिग्नल फेल, आउटर पर तीन घंटे रुकी मिथिला, परिचालन बाधित

मुजफ्फरपुर । नरकटियागंज रेलमार्ग पर ब्रह्मापुरा के पास को सिग्नल फेल हो गया। इससे आउटर पर तीन घंटे तक रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस रुकी रही। इससे परिचालन बाधित हो गई। अधिक देर तक ट्रेन रुकने पर यात्रियों ने भी हंगामा किया। वे लोको पायलट व गार्ड केबिन तक पहुंच गए और उनसे उलझ गए। इस पर कर्मियों ने वाकी टॉकी से जंक्शन पर यात्रियों के उग्र होने की सूचना दी। गार्ड व लोको पायलट ने यात्रियों को सिग्नल फेल होने की जानकारी दी। इस पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने वाले यात्री आउटर पर परिवार व सामान लेकर उतर गए। भीड़ को देखकर ऑटो की लंबी लाइन लग गई। कुछ ने मनमाना किराया भी लिया। परिचालन बाधित होने पर कपरपुरा व मोतीपुर समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रेनें फंसी रहीं। जानकारी के अनुसार नरकटियागंज मार्ग से मिथिला एक्सप्रेस आ रही थी। दोपहर 1 बजे उसके आउटर पर पहुंचने के बाद सिग्नल फेल हो गया। इस पर ट्रेन रुक गई। सूचना पर कर्मी मरम्मत करने के लिए पहुंचे, लेकिन शाम चार बजे तक सिग्नल ठीक नहीं हो सका। अधिकारी व कर्मियों ने ट्रेन को पेपर पर चलाया। इसके बाद वह जंक्शन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची। यात्रियों ने कहा कि आउटर पर तीन घंटे से अधिक देर तक ट्रेन रुकने से वे परेशान हो गए। साथ ही समय से वे पहुंच भी नहीं पाए। इंटरसिटी पकड़ने को आउटर से दौड़े यात्री

पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए आउटर से रेल लाइन पर दौड़कर यात्री जंक्शन पर पहुंचे। खुलने के बाद कई यात्री ट्रेन पर चढ़े। उनका कहना था कि रक्सौल में मिथिला एक्सप्रेस पर चढ़े। इससे पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी मिल जाती है। तीन घंटे आउटर पर ट्रेन रोक दी गई। आउटर पर उतरकर नहीं आते तो इंटरसिटी छूट जाती।