34 हजार करोड़ रुपये के निवेश में सीतामढ़ी को भी मिले उद्योग की सौगात
Sitamarhi News जदयू महिला अध्यक्ष लक्ष्मी झा ने उद्योग मंत्री से मुलाकात में की गुजारिश उन्होंने मांग का किया स्वागत । उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज ने नई टेक्सटाइल लेदर लॉजिस्टिक एवं फार्मा पालिसी पर योजना की जानकारी दी।
By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:29 PM (IST)
सीतामढ़ी, जासं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से सीतामढ़ी में भी उद्योग-धंधे लगाने की उम्मीद है। उद्योग मंत्री ने पिछले ही दिनों कहा था कोरोना की दूसरी लहर में करीब 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश बिहार सरकार के बैनर तले एसआइपीबी पर देश के उद्योगपतियों ने किया है। जिसके तहत नई टेक्सटाइल, लेदर लॉजिस्टिक, एवं फार्मा पालिसी बनाने की तैयारी हो रही है। सीतामढ़ी महिला जदयू की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी झा ने उद्योग मंत्री से मुलाकात के दौरान उनसे गुजारिश की कि सुपौल एवं गया की तर्ज पर सीतामढ़ी के लिए उद्योग की सौगात मिले।
लक्ष्मी झा ने बताया कि उनके इस अनुरोध का उद्योग मंत्री ने स्वागत किया और आश्वासन भी दिया की वो इस दिशा में जरूर कार्य करेंगे। लक्ष्मी झा का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने बिहार को टेक्सटाइल हब बनाने की बात कहीं, भागलपुर में इसका प्रशिक्षण खादी माल का निर्माण, सुपौल को मखाना क्लस्टर, बाराबंकी की तर्ज पर मुझफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क, गया में इंडस्ट्रीयल पार्क, भागलपुर के नाथनगर में सिल्क टेक्नोलॉजी में बीटेक, रेशम व वस्त्र संस्थानों को जीवंत करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति, मुंगेर की आईटीसी एवं बंदूक फैक्ट्री को पुन: चालू करना, बिहार में इथेनाल उद्योग की स्थापना और इस क्षेत्र में 90 फीसद लोन दिलवाने, केंद्र से 100 फीसद बाय बैक का करार, इन सभी एवं अन्य कई खादी माल इत्यादि कई फैक्ट्री के उदघाटन एवं सभी राज्यों के उद्यमियों को बिहार में निवेश एवं उद्योग लगाने की उनके पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही उनसे सीतामढ़ी के लिए इन्हीं तरह की विशेष पहल की गुजारिश की।
महिलाएं भी बनें उद्यमी, बिना ब्याज के लोन लेकर खड़ा करें उद्योग-धंधा
लक्ष्मी झा ने कहा कि सरकार की नीति और उद्योग मंत्री की विशेष अभिरूचि से बिहार में उद्योग के लिए माहौल तैयार हो चुका है। लक्ष्मी झा का कहना है कि मंत्री ने जैसा की बातचीत में उनसे बताया है कि बिहार के हर जिले से पहले अल्पसंख्यक दलित महादलित को उद्योग लगाने के लिए ब्याज मुक्त 10 लाख तक का लोन दिया जा रहा था जिसमें 50 फीसद सरकार की तरफ से अनुदान था, बाद में इसमें महिलाओं को शामिल किया गया। अब इस योजना में सभी को शामिल किया गया है।
जिनकी भी उम्र 18 वर्ष के उपर हैं एवं वे इंटर पास है वैसे सभी लोग इस योजना का लाभ लें सकते हैं। जिसमें किसी भी वर्ग की महिला हो उन्हें ब्याज मुक्त लोन मिलेगा एवं अन्य को एक फीसद ब्याज भरना होगा जो की उद्योग लगाने के एक वर्ष बाद शुरु होगा और सात साल में चुकाना होगा। यानी अगर कोई व्यक्ती उद्योग लगाने के लिए पांच लाख का लोन लेता हैं तो उसे ढाई लाख का अनुदान मिलेगा और उसे केवल ढाई लाख ही चुकाने होंगे वो भी सात साल की समय सीमा में। लक्ष्मी झा ने सीतामढ़ी की महिलाओं से भी अपील की है कि इंटरमीडिएट पास वैसी सभी महिलाए एवं युवा जिनकी उम्र 18 से अधिक है और बेरोजगार हैं, इस योजना का लाभ उठाएं। नए बिहार के निर्माण के लिए आगे आएं और जो उद्यमी सक्षम हों वो भी उद्योग लगाएं और बिहार में रोजगार सृजन को बल दें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।