Siwan-Samastipur Intercity: पटरी पर लौटी सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी, 15 रुपये में होगा हाजीपुर-मुजफ्फरनगर का सफर
10 कोच वाली सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी में प्रतिदिन दो हजार यात्री सफर कर सकेंगे। सोमवार को करीब एक हजार यात्रियों ने सफर किया। इसका किराया इतना सस्ता है कि महज 10 रुपये के टिकट पर डाउन में मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम तो अप में सराय तक की यात्रा कर सकेंगे। हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने के लिए अब मात्र 15 रुपये खर्च कर इस ट्रेन से आरामदायक यात्रा होगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। कोराना काल में बंद इस ट्रेन के लंबे अंतराल के बाद पटरी पर लौटने से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बहुत दिनों से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की लगातार मांग की जा रही थी।
रेलवे बोर्ड की ओर से परिचालन की अनुमति के बाद विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के पहुंचते ही लोगों ने दुल्हन की तरह इसका स्वागत किया। पहले दिन सफर करने वाले यात्री भी यह दृश्य देख गदगद नजर आ रहे थे।
एक हजार यात्रियों ने किया सफर
10 कोच वाली इस ट्रेन में प्रतिदिन दो हजार यात्री सफर कर सकेंगे। सोमवार को करीब एक हजार यात्रियों ने सफर किया। इसका किराया इतना सस्ता है कि महज 10 रुपये के टिकट पर डाउन में मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम तो अप में सराय तक की यात्रा कर सकेंगे।हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने के लिए बस में जहां 100-150 रुपये किराया देना पड़ता था, अब मात्र 15 रुपये खर्च कर इस ट्रेन से आरामदायक यात्रा होगी। इधर, समस्तीपुर तक भी आप 15 रुपये में ही चले जाएंगे।
छोटे-छोटे स्टेशनों की लौटी रौनक
कोरोना काल के बाद एक तरह से वीरान पड़े दुबहा, सिहो, सिलौत व नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशनों की रौनक लौट गई है। कोरोना काल से पूर्व तक इन स्टेशनों पर रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का भी ठहराव था। मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर चलती थी, किंतु दोबारा यह सुविधा नहीं बहाल की गई।सुबह-शाम एक जोड़ी ट्रेन के बाद दिनभर इन स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहता था। निकट में रेलवे स्टेशन रहने के बाद भी आसपास के लोगों के सामने बस-आटो के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। स्टेशन के निकटवर्ती दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया था, क्योंकि ट्रेन चलने से ही बाजार में लोगों का आना-जाना लगा रहता था।
दुबहा बाजार के विष्णुदेव राय, पूर्व सैनिक सुनील सिंह, घड़ी व्यवसायी मदन साह, पूर्व पंसस अर्जुन कुमार राय, नवल कुमार "पिंटू', महेश राय समेत आसपास के अन्य लोग भी इंटरसिटी पैसेंजर के चलने से बेहद प्रसन्न हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि अब स्टेशन की रौनकता बढ़ने के साथ ही बाजार में लोगों का आवागमन भी बढ़ेगा। 32 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए मात्र 10 रुपये का टिकट लगेगा, जबकि बस व आटो से जाने में कम से कम 50-60 रुपये खर्च करने पड़ते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।