Move to Jagran APP

जानिए क्यों 16 से 30 अप्रैल तक प्रत्येक पंचायत में आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा, क्या होगा एजेंडा

Special Gram Sabha हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चलाया जाएगा अभियान। सार्थक संवाद के अभाव में आम लोगों तक नहीं पहुंच पाता योजनाओं का लाभ।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 14 Mar 2020 08:00 AM (IST)
Hero Image
जानिए क्यों 16 से 30 अप्रैल तक प्रत्येक पंचायत में आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा, क्या होगा एजेंडा
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि सार्थक संवाद के अभाव में आम लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। 16 मार्च से 30 अप्रैल के बीच प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। पंद्रह से कम पंचायतों वाले प्रखंड में एक एवं उससे ज्यादा पंचायतों वाले प्रखंडों में एक दिन में दो ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

योजनाओं की जानकारी

इस बाबत भेजे पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकार के सामने ऐसे दृष्टांत आए हैं, जिनसे यह पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी की कमी है। सरकार ने इस बात को अत्यंत ही गंभीरता से महसूस किया है कि सार्थक संवाद के अभाव में आमलोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है। जिसके कारण योजनाओं की गुणवता भी प्रभावित होती है। इसलिए पंचायत स्तर पर ग्राम सभा ऐसे संवाद का एक सशक्त माध्यम बन सकती है। इसके लिए प्रखंडों में पंचायतों की संख्या एवं कर्मियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से रोस्टर तैयार किया जाएगा।

वरीय पदाधिकारियों की भी सहभागिता

रोस्टर के अनुसार ही ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके पहले मुखिया पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में भाग लेने के लिए सदस्यों को उत्प्रेरित करेंगे। प्रत्येक ग्राम सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड स्तरीय सभी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विशेष ग्राम सभा में वरीय पदाधिकारियों की भी सहभागिता होनी चाहिए।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।