Speed Meter: मुजफ्फरपुर में कहां-कहां लगेगा स्पीड मीटर? फाइन से बचने का सिर्फ एक उपाय, पढ़ लें प्रशासन की तैयारी
सड़क हादसों को कम करने के लिए शहर के साथ साथ ग्रामीण सड़कों पर भी स्पीड मीटर लगाने की तैयारी की जा रही है। निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग और साइनेज लगाने पर भी जोर दिया जाएगा। संबंधित विभाग युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों तक अब स्पीड मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
पूर्व से भी कई सड़कों पर इसे लगाया गया है, लेकिन वाहन चालक निर्धारित गति से वाहन नहीं चलाते हैं। इस कारण हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है।अब निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन चलाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे बचने का सिर्फ एक ही एक उपाय है। वह है निर्धारित गति में वाहन को चलाना।
पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जहां-जहां स्पीड मीटर का साइन लगाया जाएगा। वहां पर कैमरे भी लगाने की बात चल रही है। ताकि तेज गति से वाहन चलाने पर कैमरे की मदद से चालान कट सके।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल, पटना में इसको लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले से पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर उक्त बातों से अवगत कराया गया। इसमें ट्रैफिक और पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहे।सड़क हादसा होने पर संबंधित विभाग की जांच में निर्माण विभाग के द्वारा भी सहयोग करने की बात कही गई। इसे लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।