ट्रेन में हथियार के साथ ड्यूटी नहीं करेंगे तनावग्रस्त जवान, मुंबई के गोलीबारी कांड के बाद बोर्ड ने लिया फैसला
महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में एक आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा एके-47 से की गई गोलीबारी की घटना में एक एएसआई और तीन यात्रियों की मौत ने रेल अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। बोर्ड के आदेश पर देश के सभी रेल मुख्यालय के आरपीएफ अधिकारियों को सतर्क किया गया है। बोर्ड ने तनावग्रस्त आरपीएफ कर्मियों को चिह्नित कर हथियार न देने का निर्देश दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 01 Aug 2023 01:12 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में एक आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा एके-47 से की गई गोलीबारी की घटना में एक एएसआई और तीन यात्रियों की मौत ने रेल अधिकारियों को चिंतित कर दिया है।
बोर्ड के आदेश पर देश के सभी रेल मुख्यालय के आरपीएफ अधिकारियों को सतर्क किया गया है। बोर्ड ने तनावग्रस्त आरपीएफ कर्मियों को चिह्नित कर हथियार न देने का निर्देश दिया है।
आरपीएफ डीजी ने जारी किया आदेश
दिल्ली से आरपीएफ डीजी द्वारा जारी आदेश के बाद पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी के आदेश पर सभी आरपीएफ पोस्ट को सतर्क कर दिया गया है। कांस्टेबल से पूछताछ में अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि वह काफी तनाव में चल रहा था।आपात बैठक में RPF इंस्पेक्टर ने की ये अपील
इसे लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शाम को आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई। इसमें एसआई से लेकर सभी कांस्टेबल शामिल हुए। कर्मियों को किसी तरह के तनाव में नहीं रहने की सलाह दी गई। एक-एक कर्मी से पूछताछ कर उनके तथा परिवार के बारे में जानकारी ली गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।