KK Pathak का पीछा नहीं छोड़ रहा गाली-गलौज का मामला, महिला टीचर के पति ने कोर्ट में दाखिल किया परिवाद
केके पाठक के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। इसमें शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कथित अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। यह परिवाद एक शिक्षिका के पति और अधिवक्ता विनोद कुमार ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए चार मार्च की तिथि तय की गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। इसमें शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कथित अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
यह परिवाद एक शिक्षिका के पति व अधिवक्ता अहियापुर थाना के छीट भगवतीपुर निवासी विनोद कुमार ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए चार मार्च की तिथि तय की गई है।
परिवाद में अधिवक्ता विनोद कुमार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 21 फरवरी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूलों को सुबह में 9.15 बजे खोलने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: 'SP को दारू और लड़की चाहिए...', JDU विधायक का विवादित बयान, बोले- मेरे पॉकेट में लोकसभा का टिकट
भाई ही नहीं होने दे रहा भाई की शादी! जब फरियाद लेकर DM के पास पहुंचा शिक्षक, बोला- सर अगुआ को ही भगा देते हैं भैया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।