Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CM
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। तब चाचा ने कहा था कि पैसा अपने बाप के यहां से लाओगे। मैंने अपने 17 माह के कार्यकाल में पांच लाख नौकरी देकर साबित कर दिया कि यदि वह मुख्यमंत्री होते तो 10 लाख लोगों को नौकरी देते।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Tejashwi Yadav In Muzaffarpur बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। कुढ़नी प्रखंड के सकरी सरैया में लालू यादव मोड़ से यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, "उपमुख्यमंत्री रहते हुए मैंने एक थके हुए मुख्यमंत्री से काम कराया। एक दिन में दो लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बंटवा कर देश में लकीर खींच दी। यह कीर्तिमान है।"
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, लोग राजद को माई की पार्टी कहते हैं। हम उन्हें बताना चाहते हैं की राजद माई के साथ-साथ बाप की भी पार्टी है। राजद सिर्फ मुस्लिम-यादव (माई) नहीं बल्कि बहुजन, अगड़ी, आधी-आबादी एवं गरीबों (बाप) की भी पार्टी है।
'दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं'
अपनी राजनीतिक विरासत की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं। दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका हूं। पिछले विधानसभा चुनाव में 112 सीट लेकर भी वह मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह गए थे। साजिश के तहत 10 से 15 सीटों पर राजद के उम्मीदवारों को हरा दिया गया।नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आदरणीय चाचा तीसरी नंबर की पार्टी के नेता हैं। साढ़े तीन साल मे तीन बार मुख्यमंत्री एवं 17 वर्षों में नौ बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं। उन्होंने 17 सालों में जो नहीं किया हमने 17 माह में कर दिखाया है। अपनी इसी उपलब्धि को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं।
'मुख्यमंत्री होते तो 10 लाख नौकरी देते'
राजद नेता ने कहा, विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। तब चाचा ने कहा था कि पैसा अपने बाप के यहां से लाओगे। मैंने अपने 17 माह के कार्यकाल में पांच लाख नौकरी देकर साबित कर दिया कि यदि वह मुख्यमंत्री होते तो 10 लाख लोगों को नौकरी देते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।