उत्पादों के लेवल पर उत्पादन लागत लिखे जाने का भी प्रावधान करें केंद्र सरकार, समस्तीपुर में हुई वार्ता
Samastipur Newsआम नागरिक को यह पता लगे कि कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है। भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की वार्ता पंचायत चुनाव की वजह से धरना की अनुमति नहीं दी गई।
By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 03:40 PM (IST)
समस्तीपुर, जासं। भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा। संघ के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत जिले में डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर धरना की अनुमति नहीं दी। प्रतिनिधिमंडल वार्ता के उपरांत पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के महासचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार कंचन ने केंद्र सरकार से अविलंब महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद देश की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
नौकरियों में छंटनी और वेतन कटौती से कर्मचारी व मजदूर सर्वाधिक प्रभावित हुई है और महंगाई पर कोई लगाम नहीं है। केंद्र सरकार उत्पादों के लेवल पर उत्पादन लागत लिखे जाने का भी प्रावधान करें ताकि आम नागरिक को यह पता लगे कि कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है।भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राम बाबू सिंह ने कहा कि अगर उत्पादनकर्ता पर अनिवार्य रूप से यह कानून बनाकर लागू किया जाए तो किसानों के पारिश्रमिक भुगतान पर खाद्य पदार्थों के उत्पादन में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाया जाए। खाद्य, तेल, दाल व अन्य पदार्थों के संदर्भ में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खाद्य पदार्थों के मूल्य पर नियंत्रण जरूरी है। सार्वजनिक क्षेत्रों एवं निजी क्षेत्रों दोनों के श्रमिकों अथवा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाकर महंगाई को क्षतिपूर्ति के लिए कदम उठाए जाए। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ मंडल मंत्री महेश कुमार, नवल कुमार, उमेश राम आदि उपस्थित रहे।
लोक अदालत की सफलता को ले चार बेंच गठित दलसिंहसराय। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर चार बेंचों का गठन किया गया है। पहली बेंच में पीठासीन पदाधिकारी प्रभारी एडीजे सह एसीजेएम आनंद अभिषेक, अधिवक्ता मुरारी शरण श्रीवास्तव, सहायक प्रकाश रंजन एवं प्रतीक कुमार को शामिल किया गया है। जबकि दूसरी बेंच में पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम विनीत कुमार ङ्क्षसह के साथ अधिवक्ता शम्भू शरण गुप्ता, सहायक मकेश्वर प्रसाद एवं राजेश कुमार को रखा गया है। तीसरी बेंच में पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम विवेक विशाल के साथ अधिवक्ता विन्देश्वर साह, सहायक विकास कुमार एवं हरेश कुमार को शामिल किया गया है। जबकि चौथी बेंच में पीठासीन पदाधिकारी मुंसिफ अभिषेक कुमार के साथ अधिवक्ता शांति कुमारी, सहायक विजय कुमार और राजीव रंजन कुमार को शामिल किया गया है। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लोक अदालत की सफलता को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।