Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: डाक्टर के काल डिटेल्स में महिला का नंबर आया तो पत्नी बोली, माजरा सब समझ...

मुजफ्फपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। लापता वेटरनरी डाक्टर का सातवें दिन भी सुराग नहीं काल ड‍ि‍टेल उजागर होने के बाद असम रवाना हुई पत्नी। पुलिस ने कहा डाक्टर के दो शादी करने की आ रही बात चल रही जांच।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 10:58 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर डॉक्‍टर के गायब होने की कहानी में रोचक मोड़। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुजफ्फरपुर, जासं। सरैयागंज इलाके से लापता असम सरकार के वेटरनरी विभाग में कार्यरत फील्ड असिस्टेंट डा. हबीबर रहमान का सातवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। जांच में यह पता चला कि उनके पास दो नंबर है। जबकि उनकी पत्नी को एक ही नंबर की जानकारी थी। पुलिस का कहना है कि पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करने के बाद उक्त नंबर को बंद कर दिया था। इसके बाद दूसरे नंबर से वह बात करने लगा। फुटेज में भी दूसरे मोबाइल से बात करने का साक्ष्य पुलिस को मिला है।

पुलिस दूसरे मोबाइल में लगे नंबर के सहारे लोकेशन का पता लगा रही है। कहा जा रहा कि लोकेशन का भी पता चल गया है। नगर थाने की पुलिस का कहना है कि एक नंबर के काल डिटेल्स में दूसरी महिला से बातचीत का भी प्रमाण मिला है। डाक्टर से उस महिला के संबंध के बारे में पता किया जा रहा है। दूसरी ओर पति की तलाश में असम से यहां पहुंची डाक्टर की पत्नी पुलिस से अपडेट लेने के बाद लौट गई। पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि काल डिटेल्स में दूसरी महिला का नंबर आया है। इस पर उन्होंने कहा कि हम सब समझ गए। इतना बोलने के बाद वह असम चली गई।

पुलिस का कहना है कि जांच से यह पता चला है कि डाक्टर ने दो शादी की है। स्वजन से पूछताछ में भी इस बात की ओर संकेत दिया गया है। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर गुत्थी सुलझाने में जुटी है। मालूम हो कि असम सरकार की ओर से वे दुधारू पशु खरीदने के लिए बिहार आए थे। 29 अगस्त को हाजीपुर समेत आसपास के कई जगहों से होते हुए मोतीपुर पहुंचे। इसके बाद पैसे खत्म होने के कारण दो सितंबर को सरैयागंज टावर स्थित आइडीबीआइ बैंक की शाखा से 80 हजार रुपये की निकासी की। मैसेज उनके मोबाइल पर आया। इसके बाद महिला ने पति से बातचीत की। दोपहर दो बजे के बाद से मोबाइल बंद हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी असम से नगर थाने पहुंचकर प्राथमिकी कराई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।