मधुबनी जिले की तीन प्रमुख सड़कों के उन्नयन के जगे आसार, लोगों में खुशी
मधेपुर-तमुरिया-अंधराठाढ़ी होते हुए रामपुर जाने वाली 35 किमी लंबी सड़क को एनएच में बदलने का सुझाव। फुलपरास से खुटौना होते हुए लौकहा तक जाने वाली 32.7 किमी सड़क को भी एनएच में बदलने की अनुशंसा। पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने संबंधित मंत्री को लिखा था इस आशय का पत्र।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 25 Dec 2021 11:28 AM (IST)
झंझारपुर (मधुबनी), संस। झंझारपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने जिला के तीन प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में बदलने के लिए संबंधित मंत्री व अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इससे पूर्व विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था । पत्र के आलोक में मंत्री की ओर से जो जवाब उसमें बताया गया कि संबंधित अधिकारी को आदेश दिया गया है । विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हवाला देते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अध्यक्ष को लिखा है कि मधेपुर-तमुरिया-अंधराठाढी होते हुए रामपुर की ओर जानेवाली मेजर डिस्ट्रिक पथ जिसकी लंबाई 35 किमी है, को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदला जाए । इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने पर भूमि अधिग्रहित नहीं करना होगा, बल्कि भूमि पहले से उपलब्ध है । यह सड़क दो अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच -527 एवं एनएच-527ए को भी जोडती है ।
आम लोगों को यातायात में सहुलियत
विधायक ने इसी तरह प्राधिकार के अध्यक्ष को राजकीय राजमार्ग -51 फुलपरास - खुटौना होते हुए लौकहा तक जानेवाली पथ जिसकी लंबाई 32.7 किलोमीटर है, को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने का अनुरोध किया है। बताया है कि लौकहा अन्तरराष्ट्रीय नेपाल की सीमा भी है, इसलिए भी इस सड़क का उन्नयन आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को एनएच-57 से फुलपरास, अंधराठाढ़ी, भदुआर, खैरा, मैलाम, सिजौल एवं राजनगर होते हुए मधुबनी जानेवाली पथ जिसकी लंबाई 35 किमी है, को राजकीय राजमार्ग में उत्क्रमित करने का अनुरोध भेजा है। इसी पथ में सिजौल में बिहार का प्रथम निजी विश्वविद्यालय संदीप विश्वविद्यालय अवस्थित है और यह सड़क जिला के तीन विधानसभा झंझारपुर, फुलपरास एवं राजनगर के क्षेत्र से गुजरती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि जल्द ही उक्त तीन सड़कों का उन्नयन होगा जिससे आम लोगों को यातायात में सहुलियत होगी।
विधायक ने इसी तरह प्राधिकार के अध्यक्ष को राजकीय राजमार्ग -51 फुलपरास - खुटौना होते हुए लौकहा तक जानेवाली पथ जिसकी लंबाई 32.7 किलोमीटर है, को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने का अनुरोध किया है। बताया है कि लौकहा अन्तरराष्ट्रीय नेपाल की सीमा भी है, इसलिए भी इस सड़क का उन्नयन आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को एनएच-57 से फुलपरास, अंधराठाढ़ी, भदुआर, खैरा, मैलाम, सिजौल एवं राजनगर होते हुए मधुबनी जानेवाली पथ जिसकी लंबाई 35 किमी है, को राजकीय राजमार्ग में उत्क्रमित करने का अनुरोध भेजा है। इसी पथ में सिजौल में बिहार का प्रथम निजी विश्वविद्यालय संदीप विश्वविद्यालय अवस्थित है और यह सड़क जिला के तीन विधानसभा झंझारपुर, फुलपरास एवं राजनगर के क्षेत्र से गुजरती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि जल्द ही उक्त तीन सड़कों का उन्नयन होगा जिससे आम लोगों को यातायात में सहुलियत होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।