Bihar Jitiya Holiday: जितिया के दिन बिहार के सरकारी स्कूलों में नहीं होगी परीक्षा, शिक्षा विभाग ने बदली तारीख
बिहार के में जितिया के दिन सरकारी स्कूलों में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब ये परीक्षा 26 सितंबर को होगी। शिक्षा विभाग ने तीज और जितिया की छुट्टी का ऐलान किया था। कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक है जबकि कक्षा तीन से आठ तक के लिए लिखित परीक्षा होगी। शिक्षकों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
25 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी:
गोपनीयता का देना होगा शपथ पत्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को गोपनीयता का शपथ पत्र देना होगा। इस बार स्कूल के शिक्षक अपने स्कूल में वीक्षण कार्य नहीं करेंगे। उनको आस-पास का स्कूल आवंटित किया गया है। स्कूलों में योगदान के साथ गोपनीयता का शपथ पत्र देना है। जिसमें शिक्षकों को लिखित में देना है कि परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखूंगा, किसी भी सूचना को प्रकट नहीं करूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।