Move to Jagran APP

अंधेरे में किसको तलाश रही थी बिहार के इस डीएम की नजर?

जिलाधिकारी ने इस दौरान नगर थाना चौक चरखा चौक स्टेशन जानपुल ज्ञान बाबू चौक गांधी चौक छतौनी चौक आदि जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गरीब व असहाय लोगों को रैन बसेरा या प्रतीक्षालय आदि भवनों में आराम करने की सलाह दी।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Sun, 19 Dec 2021 11:02 AM (IST)
Hero Image
जिलाधिकारी ने शहर में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाइट सुरक्षा गार्ड से भी बातचीत की।
मोतिहारी, जासं। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और उनकी टीम मध्य रात घुप्प अंधेरे में सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान ठंड से ठिठुरते गरीबों, रिक्शा-ठेला चालकों व असहाय लोगों को सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत कंबल का संबल प्रदान किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान नगर थाना चौक, चरखा चौक, स्टेशन, जानपुल, ज्ञान बाबू चौक, गांधी चौक, छतौनी चौक आदि जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गरीब व असहाय लोगों को ठंड के मौसम में सड़क पर रहने की जगह रैन बसेरा या प्रतीक्षालय आदि भवनों में आराम करने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने से आपकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिन लोगों को जिलाधिकारी ने कंबल प्रदान किया उनमें नंदू साह, सोहन कुमार, राजू ,राजेंद्र ,रोहित, वीरेंद्र साह, ममता, गीता देवी ,सूरज भगत, भोला महतो ,वीरेंद्र ,विक्रम साह आदि शामिल रहे। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाइट सुरक्षा गार्ड से भी बातचीत की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मोतिहारी सदर के अनुमंडलाधिकारी सौरभ गौरव, सिकरहना के पीजीआरओ संजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक शिवेंद्र कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक धीरज कुमार व जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद रहे। 

जनता की समस्याओं का आन द स्पाट निदान करें अधिकारी

मनियारी (मुजफ्फरपुर), संस : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कुढऩी प्रखंड की रघुनाथपुर मधुबन पंचायत में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, कुढऩी बीडीओ संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने शिविर में पहुंचे अधिकारियों से लोगों की समस्याओं को आन स्पाट निपटाने व अन्य समस्याओं को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर किया जाता है। योजनाओं का लाभ आमलोगों को मिल सके, इस लक्ष्य को पाने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य करता है। उपविकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को किसी न किसी एक पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन होगा। शिविर में लोगों की समस्याओं त्वरित समाधान किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। शिविर में कोरोना जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। शिविर में स्वास्थ्य, डीआरडीए, जिला योजना, शिक्षा, कृषि, डीआरसीसी,आइसीडीएस, पंचायती राज, आपूर्ति, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे। शिविर में कुढऩी सीओ पंकज कुमार, बीईओ, बीएओ, सीडीपीओ कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे। वहीं, स्थानीय मुखिया साधना झा, एसयूसीआइ नेता कालीकांत झा, आरटीपीएस कर्मी पिंकी कुमारी, सुमित कुमार, उमेश कुमार, मनोज निषाद आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।