Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West champaran: बेतिया में अन्य प्रदेशों से आने वालों की स्टेशन पर हो रही कोरोना जांच

अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात जीआरपी और आरपीएफ ने भी संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में बढ़ाई सक्रियता कोई संक्रमित व्यक्ति कहीं भीड़ का हिस्सा नहींं बने इसको देखते हुए यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 05:54 PM (IST)
Hero Image
नरकटियागंज स्टेशन पर कोरोना की जांच करती मेडिकल टीम। जागरण

पश्‍चिम चंपारण, जासं। स्थानीय स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। अनुमंडल अस्पताल की तीन टीम चौबीस घंटे जांच के लिए तैनात की गई है। महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्यों में संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए स्थानीय अस्पताल प्रशासन और रेल प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। बताया जाता है कि होली पर्व पर विभिन्न प्रदेशों से घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। कोई संक्रमित व्यक्ति कहीं भीड़ का हिस्सा नहींं बने और क्षेत्र में संक्रमण का फैलाव नहीं हो, इसको देखते हुए अब स्टेशन पर ही यात्रियों केे लिए जांच शुरू कर दी गई है। बिना मास्क के आने-जाने वाले यात्रियों को अनुमति नहीं दी जा रही है। स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि स्टेशन पर मेडिकल टीम चौबीस घंटे यात्रियों की कोरोना जांच के लिए तैनात है। खासकर दिल्ली से आने वाली सुपरफास्ट सप्तक्रांति, सत्याग्रह एक्सप्रेस, मुंबई से आने वाली अवध एक्सप्रेस जैसे अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच की जा रही है। स्टेशन पर यह जांच अभियान नियमित चलेगा। मेडिकल टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी देव प्रकाश, प्रदीप कुमार शुक्ला, अंबिका राउत, सुबोध साह आदि द्वारा यात्रियों की जांच की जा रही है। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें