Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर के आरबीबीएम कालेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला (आरबीबीएम) महाविद्यालय व महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्टैटिस्टिकल पैकेज फार सोशल साइंसेज विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला सोमवार को प्रारंभ हुई।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 02:18 AM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर के आरबीबीएम कालेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ

मुजफ्फरपुर। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला (आरबीबीएम) महाविद्यालय व महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 'स्टैटिस्टिकल पैकेज फार सोशल साइंसेज' विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला सोमवार को प्रारंभ हुई।

इस अवसर पर आरबीबीएम कालेज में नवनिर्मित 'प्रभा सभागार' का उद्घाटन विधान पार्षद डा. संजय कुमार सिंह ने किया। स्वागत भाषण प्राचार्य डा.ममता रानी ने दिया। वहीं कुलपति डा.हनुमान प्रसाद पांडेय का संदेश परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार द्वारा पढ़ा गया।

विधान पार्षद डा. संजय कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रभा बेनीपुरी की जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि कोई भी शिक्षण संस्थान अपने संसाधनों से नहीं बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता से समृद्ध होता है। उन्होंने महाविद्यालय में कक्षा निर्माण के लिए अनुदान देने की घोषणा भी की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता रायल विश्वविद्यालय भूटान के डा.रजनीश रत्न ने शोध की भूमिका पर प्रकाश डाला। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने आंकड़ों की महत्ता पर तथा एसपीएसएस की सहायता से इसकी उपयोगिता पर चर्चा की। सीसीडीसी डा.अमिता शर्मा ने सांख्यिकी को गणित की एक शाखा बताते हुए इस साफ्टवेयर के उपयोग की जानकारी दी। कुलानुशासक डा.अजीत कुमार ने शोध की मौलिकता एवं प्रासंगिकता पर जोर दिया। डीएसडब्ल्यू डा.अभय कुमार ने कार्यशाला को प्रतिभागियों के लिए उपयोगी बताया। नीतीश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.मनोज कुमार ने विश्वविद्यालय स्तर पर भी इसकी शुरुआत करने के लिए कहा। पूर्व रजिस्ट्रार डा.रत्नेश मिश्रा ने एसपीएसएसके साफ्टवेयर के बारे में बताया। स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा.आभा रानी ने शोध की गुणवत्ता तथा इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

मंच संचालन डा.अफरोज तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनीता कुमारी ने किया। कार्यशाला में डा.अंकिता सिंह, डा.अनु कुमारी, डा.नाहिद कौशर डा.सोमेश्वर शर्मा, डा. रेनू बाला, डा.वंदना सिंह, डा.चितरंजन कुमार, डा.सुनील कुमार समेत विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।