Move to Jagran APP

तिरहुत स्नातक उपचुनाव: कोई नाम वापस नहीं, मृत राजेश रौशन समेत 18 मैदान में; 5 दिसंबर को मतदान

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। मृत उम्मीदवार राजेश कुमार रौशन भी शामिल हैं। 17 नवंबर को उनका निधन हो गया था लेकिन नामांकन सही पाए जाने के कारण उनकी उम्मीदवारी बरकरार है। एमएलसी चुनाव में यह पहला मामला है। इस उपचुनाव में डेढ़ लाख से अधिक मतदाता 5 दिसंबर को 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
मृत उम्मीदवार राजेश रौशन समेत 18 मैदान में, 5 दिसंबर को मतदान
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार को किसी ने नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने 18 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। इस उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों के बीच मृत उम्मीदवार राजेश कुमार रौशन चर्चा में रहेंगे। 17 नवंबर को उनका निधन हो गया था। इस तिथि तक आवेदन की स्क्रूटनी भी नहीं हुई थी।

निर्वाची पदाधिकारी की ओर से इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दे दी गई थी। वहां से किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं मिलने पर उनका नामांकन सही रहा। इसके साथ ही उनका नाम भी वापस नहीं लिया जा सका। इससे उनकी उम्मीदवारी बरकरार रही। एमएलसी चुनाव में यह पहला मामला है।

विदित हो कि 11 से 18 नवंबर तक उक्त पद के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल हुए। स्क्रूटनी में सभी के आवेदन सही पाए गए थे। निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी उम्मीदवारों की अंतिम सूची में दो महिला भी मैदान में हैं। राजनीतिक दल की ओर से उम्मीदवारी में तीन नाम हैं। इनमें जदयू से अभिषेक कुमार झा, राजद से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डा. विनायक गौतम मैदान में हैं। इनके अलावा सभी 15 उम्मीदवार निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में इस बार डेढ़ लाख से अधिक मतदाता हैं। पांच दिसंबर को ये मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इकसे लिए चार जिलों में 197 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 89 मूल एवं 108 सहायक मतदान केंद्र हैं। मुजफ्फरपुर जिले में सर्वाधिक 67 हजार से अधिक मतदाता हैं। वहीं, सबसे कम शिवहर में 6641 वोटर हैं। मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 86 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं सीतामढ़ी में 54, वैशाली में 48 एवं शिवहर में नौ बूथों पर मतदान होगा।

ये उम्मीदवार हैं मैदान में

  • अभिषेक झा - जदयू
  • गोपी किशन - राजद
  • डॉ. विनायक गौतम - जन सुराज पार्टी
  • अरविंद कुमार विभात - निर्दलीय
  • अरुण कुमार जैन - निर्दलीय
  • ऋषि कुमार अग्रवाल - निर्दलीय
  • एहतेशामुल हसन रहमानी - निर्दलीय
  • प्रणय कुमार - निर्दलीय
  • भूषण महतो - निर्दलीय
  • मनोज कुमार वत्स - निर्दलीय
  • राकेश रौशन - निर्दलीय
  • राजेश कुमार रौशन - निर्दलीय
  • रिंकू कुमारी - निर्दलीय
  • वंशीधर व्रजवाशी - निर्दलीय
  • संजना भारती - निर्दलीय
  • संजय कुमार उर्फ संजय कुमार झा - निर्दलीय
  • संजीव भूषण - निर्दलीय
  • संजीव कुमार - निर्दलीय

कहां कितने मतदाता?

जिला मतदाता महिला पुरुष थर्ड जेंडर
मुजफ्फरपुर 67547 22511 45031 05
सीतामढ़ी 43000 12185 30814 01
वैशाली 37640 10992 26646 02
शिवहर 6641 1731 4910 00
कुल 154828 475419 1074401 08
ये भी पढ़ें- Bihar ByPoll: 4 सीटों का परिणाम तय करेगा 2025 की दशा और दिशा! क्या PK बिगाड़ पाएंगे महागठबंधन और NDA का 'खेल'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।