Move to Jagran APP

दो युवकों को अगवा कर पीटा, फिर जबरन पिलाया मूत्र ...शर्मसार कर देगी हैवानियत की यह घटना

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो युवकों को कुछ लोगों ने पकड़कर बांधा फिर जमकर पीटा। इसके बाद उन्‍हें मूत्र पिला दिया। बर्बरता का यह सिलसिला वहां आसपास के लोगों के जुटने के कारण टूटा।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 15 Mar 2020 11:48 AM (IST)
दो युवकों को अगवा कर पीटा, फिर जबरन पिलाया मूत्र ...शर्मसार कर देगी हैवानियत की यह घटना
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हैवानियत की यह घटना जानकर आप शर्मसार हो जाएंगे। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढऩी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया चौक से बाइक सवार दो युवकों को अगवा (Abduct) कर दबंगों ने पहले जमकर पीटा, फिर उन्हें जबरन मूत्र (Urine) पीने को मजबूर किया। पिटाई से जख्मी दोनों युवक कुढऩी थाना क्षेत्र के जगदीश कमतौल निवासी अभय कुमार एवं रंजन कुमार बताए जा रहे हैं।  दोनों का इलाज मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (SKMCH) में चल रहा है।

अगवा किया व बांधकर पीटा, फिर जबरन पिलाया मूत्र

पुलिस को दिए अपने बयान (Statement) में दोनों घायलों ने कहा है कि वे बाइक से बलिया जा रहे थे कि रास्ते में बोलेरो सवार लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। फिर उन्हें पीटते हुए कमतौल मध्य विद्यालय के समीप आम के बगीचे में ले गए। वहां दोनों को बांध दिया और जमकर पिटाई (Tied and Beaten) की। फिर मूत्र जबरन पिलाई (Forced to drink Urine)। घटना के दौरान शोर सुन ग्रामीण जुटने लगे तो अपराधी वहां से भाग निकले।

घायलों के बयान पर नामजद एफआइआर दर्ज

इस मामले में घायल युवकों ने राकेश कुमार, साकेत कुमार, सचिन कुमार, अमलेश कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, बिराजन सिंह, सुभाष कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य को आरोपित किया है। सभी आरोपित कुढ़नी थाना के जगदीश कमतौल एवं अनंत कमतौल के निवासी हैं। उनके खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज कर ली गई है।

घटना को लेकर इलाके में सनसनी

घटना को लेकर इलाके में सनसनी है। स्‍थानीय लोग इसे अपराधियों के बढ़ते मनोबल के रूप में देख रहे हैं। लोगों में पुलिस के प्रति गुस्‍सा भी है।

आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस

कुढऩी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि घायल युवकों के आरोप गंभीर हैं। उनके बयान पर अहियापुर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई है। मामले का अनुसंधान (Investigation) शुरू कर दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।