Move to Jagran APP

जबलपुर की युवती ने दिल से मुजफ्फरपुर के युवक को चाहा और कायनात ने उसे मिला दिया, पढ़ें अनोखी प्रेम कहानी

Amazing Love story इंटरनेट मीडिया पर जबलपुर की एक युवती को कटरा के युवक से प्यार हो गया। शुक्रवार को वह कटरा निवासी बिंदेश्वर साह के पुत्र किशन कुमार के घर आ धमकी। वहां हंगामा ही खड़ा हो गया। हालांकि बाद में दोनों की शादी करा दी गई।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Sun, 19 Dec 2021 12:42 PM (IST)
Hero Image
हिंदू रीति के अनुसार दोनों का विवाह चामुंडा स्थान मंदिर में कराया गया। प्रतीकात्मक फोटो
कटरा (मुजफ्फरपुर), संस। Amazing Love story: किसी ने क्या खूब कहा है कि यदि तुम किसी को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है। औराेें का तो पता नहीं, जबलपुर की इस युवती के लिए तो यह बात सौ फीसद सही साबित हुई है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसे मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटरा निवासी एक युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार पांच वर्षों तक परवान चढ़ता रहा और आखिर में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद उसे अपना प्यार मिल ही गया। मिलन की यह कहानी रोचक है। 

यह भी पढ़ें: क्यों तेजी से बढ़ रही है ठंड? जानें मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लिए क्या कहा?

एक साथ ही जीवन गुजारने का फैसला किया

इंटरनेट मीडिया पर एक दिन अचानक ही जबलपुर की युवती को मुजफ्फरपुर के कटरा निवासी बिंदेश्वर साह के पुत्र किशन कुमार का फ्रेंड रिक्वेस्ट मिला। उसने एक्सेप्ट कर लिया। फिर चैटिंग शुरू हुई। यहींं पर दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। इस तरह चैटिंग से शुरू हुई बात मोबाइल पर वीडियो कालिंग तक पहुंच गई। रोज घंटों बातें करना दोनों की आदत हो गई। इस बातचीत के दौरान दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। इसके बाद दोनों ने एक साथ ही जीवन गुजारने का फैसला किया। किशन ने जब यह प्रस्ताव उसके सामने रखा तो चाहकर भी वह मना नहीं कर सकी, लेकिन दूरी एक बड़ी समस्या थी। दूसरी चीज कटरा में किशन का कारोबार है। वह चाहकर भी इसे छोड़कर उससे मिलने नहीं जा पा रहा था। गुजरते वक्त के साथ दोनों की बेकरारी बढ़ती गई और इस बीच जबलपुर की इस युवती ने एक बड़ा कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें: अंधेरे में किसको तलाश रही थी बिहार के इस डीएम की नजर?

हिंदू रीति के अनुसार विवाह

उसने तय किया कि वह खुद कटरा आएगी और किशन से शादी कर लेगी। तय योजना के अनुसार वह कटरा में किशन के घर पहुंच गई। अचानक उसके आ जाने से किशन के परिवार वाले सकपका गए। उन्होंने जब युवती से बात की तो उसने पूरी बात बताई। कहा, हमदोनों पांच वर्ष से एक-दूसरे को जान रहे हैं और अब शादी करना चाह रहे हैं। इसके बाद समाज के अन्य लोगों की राय लेकर किशन के परिवार वालों ने युवती के घरवालों से फोन से बात की। उनकी सहमति प्राप्त होने के बाद शनिवार को हिंदू रीति के अनुसार, दोनों का विवाह चामुंडा स्थान मंदिर में कराया गया। मौके पर मंदिर परिसर में पुजारियों के अलावा दर्जनों ग्रामीण व मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। दोनों को शादी के बाद घर भेज दिया गया।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।