Move to Jagran APP

मुंह दिखाने लायक नहीं बचा बहन को परीक्षा दिलाने मुजफ्फरपुर पहुंचा युवक...लोग कर रहे तरह-तरह की बातें

Bihar Crime मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र पर बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने सीतामढ़ी से पहुंची युवती अंदर जाने के बाद बाहर नहीं निकली। वह अपने भाई के साथ यहां आई थी।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 07:57 PM (IST)
Hero Image
छात्रा को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं प्रकट की जा रही हैं। प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फरपुर, जासं। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र पर ऐसी घटना घटी कि सभी हतप्रभ हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल हुई सीतामढ़ी की छात्रा बाहर निकली ही नहीं। जबकि खबर लिखे जाने तक परीक्षा संपन्न हुए 30 घंटे से ही अधिक का वक्त गुजर चुका है। कोई भी उसके बारे में कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर दाखिल होते वक्त उसका भाई उसे वहां तक छोड़ गया था। परीक्षा संपन्न हाेने के बाद जब वह उसे लेने पहुंचा तो वह बाहर नहीं आई। इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं आई तो नहीं आई। युवक के लिए दुविधा की स्थिति यह है कि वह अपने मां-बाप को क्या मुंह दिखाएगा? उसे हमेशा साथ रहने का दिशा-निर्देश देकर घर से साथ में भेजा गया और फिर यह सब हो गया। 

यह भी पढ़ें : कार खरीदने पर 'फ्री' में मिली दुल्हन, पूरी स्टोरी और इसके ट्विस्ट जानने के बाद सिर पकड़ बैठ गए सीतामढ़ी के लोग 

गेट के अंदर गई तो बहन बाहर नहीं निकली

बुधवार को मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कालेज में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए सीतामढ़ी की छात्रा (21) भी आई थी। साथ में उसका भाई भी था। घर से चलते समय भी माता-पिता ने युवक को हमेशा बहन के साथ रहने की हिदयात देकर भेजा था। नजर बनाए रखने को कहा था। उसने दिए गए निर्देश के अनुसार ही बुधवार को बहन के परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर दाखिल होने तक नजर बनाए रखा। जब अंदर गई तभी वह वहां से हिला। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चली। परीक्षा खत्म होने से थोड़ा पहले ही आकर वह गेट पर खड़ा गया। उस समय भीड़ थोड़ी अधिक थी, लेकिन वह बाहर निकलने के रास्ते पर नजर बनाए हुए था।

यह भी पढ़ें : कौन है मंत्री रामसूरत राय का सबसे बड़ा दुश्मन जो उन्हें सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट से बर्खास्त कराना चाह रहा? 

थाने में शिकायत दर्ज कराई

वक्त गुजरता गया ,लेकिन उसकी बहन बाहर नहीं आई। अब इसकी चिंता बढ़ने लगी। उसने अंत तक इंतजार करने का फैसला किया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बात की। सबने अंदर किसी भी छात्रा के नहीं होने की बात कही। इसके बाद तो युवक का बुरा हाल हो गया। वह करे तो क्या? कहे तो किससे? हिम्मत करके संभावित जगहों पर उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार। अब भाई ने बहन के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

यह भी पढ़ें : ट्रांसफर रोके जाने पर भड़के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, अपने पद और जनता दरबार को लेकर कह दी बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।