Bihar Road Accident: उत्तर बिहार में बेलगाम ट्रक ने 8 लोगों को रौंदा, चार की मौत; हादसों के बाद भारी आक्रोश
Bihar Road Accident बिहार में रविवार को सीतामढ़ी-पश्चिमी चंपारण में हुए सड़क हादसों ने चार लोगों की जान ले ली। पश्चिमी चंपारण में हुई घटना में गिट्टी लदे ट्रक ने छह लोगों को रौंदा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सीतामढ़ी में ट्रक ने ही मां-बेटे को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसों के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के दो जिलों पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी के लिए रविवार की सुबह अच्छी नहीं रही। यहां दो बड़े हादसों ने चार लोगों की जान ले ली, जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हैं। दोनों जगह बेलगाम ट्रक ने कहर बरपाया।
पहली घटना में पश्चिम चंपारण में कैथवलिया-लौरिया मुख्यमार्ग में रविवार की सुबह आठ बजे भटाहा गांव के समीप गिट्टी लदे ट्रक ने छह लोगों को रौंद दिया। इनमें दो की मौत हो गई। एक ही परिवार के चार लोग और दो राहगीर हैं। मरने वाली सास-बहू हैं।
ये लोग सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे। ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। सीरिसिया थाने की पुलिस घटनास्थल में पहुंची है। करीब एक घंटे से मुख्यमार्ग जाम है।
सीतामढ़ी में ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत
दूसरी घटना में सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप सुबह सात बजे ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। नगर थाने की पुलिस ट्रक ड्राइवर को थाने ले आई।
घटनास्थल पर लोगों ने जाम लगा दिया है, आवागमन बाधित है। महिला रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली के रामपुर गंगौली निवासी रामविनय साह की पत्नी सविता देवी थी। हादसे में उनके दो वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में दो मरीजों की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़, सवा लाख का बिल बनाने पर भड़के परिजन
Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस