RC और Driving Licence में घर बैठे करें मोबाइल नंबर अपडेट, स्कैन करें QR Code; 5 Steps करें फॉलो
अब आप घर बैठे अपने वाहन के आरसी (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा लोगों की सुविधा के लिए शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह उपलब्ध होगी।
परिवहन विभाग का क्यूआर कोड। सौ: विभाग
ज्ञात हो कि वाहनों के आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से ऑनलाइन जुर्माने की जानकारी वाहन मालिकों को नहीं हो पा रही है। इससे जहां सरकार का राजस्व लक्ष्य पूरा होने में बाधा थी तो दूसरी ओर ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा लाक कर दिए जाने से वाहन संबंधी काम नहीं हो रहे थे।
मोबाइल नंबर अपडेट करना क्यों जरूरी?
आरसी में मोबाइल नंबर व पता अपडेट करना आसान हो गया है। क्यूआर कोड से यह आसानी से होगा। कोड जगह-जगह लगाए जाएंगे। इसको स्कैन कर एवं प्रकिया पूरी करने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। - कुमार सतेंद्र यादव, डीटीओ
क्यूआर कोड से ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
-
पहले अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करें। -
उसके बाद वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें या संबंधित आरटीओ (जिला) का चयन करें। -
सत्यापन चेकबॉक्स को क्लिक कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। -
आधार आधारित मोबाइल नम्बर पर क्लिक करें। -
पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि आवश्यक विवरण दर्ज करें और मोबाइल नंबर अपडेट करें।