Move to Jagran APP

RC और Driving Licence में घर बैठे करें मोबाइल नंबर अपडेट, स्कैन करें QR Code; 5 Steps करें फॉलो

अब आप घर बैठे अपने वाहन के आरसी (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा लोगों की सुविधा के लिए शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह उपलब्ध होगी।

By MD samsad Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 22 Oct 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
घर बैठे क्यूआर कोड से करें आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।  वाहनों के आरसी एवं ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में मोबाइल नंबर अपडेट (RC Driving Licence Mobile Number Update) करना आसान हो गया है। इसके लिए अब न तो जिला परिवहन कार्यालय आना होगा और न ही कैफे जाने की जरूरत होगी। वाहन मालिक घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

इसके लिए परिवहन विभाग ने क्यूआर कोड (Driving Licence QR Code) जारी किया है। इसे स्कैन कर मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है। लोगों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड को शहर से लेकर गांव तक में जगह-जगह लगाया जाएगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

परिवहन विभाग का क्यूआर कोड। सौ: विभाग

मोबाइल नंबर अपडेट करना क्यों जरूरी?

ज्ञात हो कि वाहनों के आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से ऑनलाइन जुर्माने की जानकारी वाहन मालिकों को नहीं हो पा रही है। इससे जहां सरकार का राजस्व लक्ष्य पूरा होने में बाधा थी तो दूसरी ओर ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा लाक कर दिए जाने से वाहन संबंधी काम नहीं हो रहे थे।

विभाग ने पिछले दिनों पत्र जारी कर वाहनों के आरसी एवं ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर एवं पता अपडेट करने का निर्देश दिया था। इसके बाद काफी संख्या में वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय पहुंचने लगे। इससे यहां काम का बोझ बढ़ गया। साथ ही लोगों को भी परेशानी होने लगी। क्यूआर कोड वाली व्यवस्था लागू होने से वाहन मालिकों का राहत मिलेगी।

आरसी में मोबाइल नंबर व पता अपडेट करना आसान हो गया है। क्यूआर कोड से यह आसानी से होगा। कोड जगह-जगह लगाए जाएंगे। इसको स्कैन कर एवं प्रकिया पूरी करने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। कुमार सतेंद्र यादव, डीटीओ

क्यूआर कोड से ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

  • पहले अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • उसके बाद वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें या संबंधित आरटीओ (जिला) का चयन करें।
  • सत्यापन चेकबॉक्स को क्लिक कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • आधार आधारित मोबाइल नम्बर पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि आवश्यक विवरण दर्ज करें और मोबाइल नंबर अपडेट करें।
ये भी पढ़ें- 240 KMPH की टॉप स्‍पीड, ADAS सहित बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुई Mercedes AMG G63, कीमत 3.60 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें- 28 महीने में Volkswagen Virtus की 50 हजार यूनिट्स की हुई बिक्री, दमदार सुरक्षा के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।