Voter ID Card Photo Change: वोटर आईडी कार्ड में अपनी तस्वीर खुद अपडेट कर सकते मतदाता, पढ़ें क्या है आसान तरीका
Voter ID Card Update अब वोटर आईडी कार्ड में फोटो अपडेट के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसे आप घर बैठे खुद कर सकते हैं। वोटर आइडी कार्ड से पुरानी तस्वीर को हटाकर नए से अपडेट किया जा सकेगा। तस्वीर अपलोड करने के बाद बीएलओ आगे की प्रक्रिया में मदद करेंगे। विशेष रूप से फोटो आयु नाम पता की गलती में सुधार किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Voter id Card Photo Update: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ एप के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि मतदाता वोटर सर्विस वेबसाइट के माध्यम से स्वयं अपनी तस्वीर खींचकर इसपर अपलोड कर सकते हैं, ताकि वोटर आइकार्ड से पुरानी तस्वीर हटाकर नए को अपडेट किया जा सके।
तस्वीर अपलोड करने के बाद आगे की प्रक्रिया बीएलओ के द्वारा की जाएगी
तस्वीर अपलोड करने के बाद आगे की प्रक्रिया बीएलओ के द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत बीएलओ द्वारा एप से निर्वाचकों की प्रविष्टियों में वांछित सुधार, विशेष रूप से फोटो, आयु, नाम, पता आदि में सुधार किया जा रहा है।इसके अलावा मृत अथवा स्थायी रूप से पलायन कर चुके निर्वाचकों के सत्यापन के उपरांत विलोपन और पात्र युवाओं का निर्वाचक सूची में पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
स्मार्ट मीटर तेजी से घूमता है... शिकायत पर बिजली विभाग ने लगाई गजब की तरकीब, गांव वाले तुरंत हो गए तैयारSmart Meter: ' डर से 1 पंखा चलाते हैं', ग्रामीणों ने की स्मार्ट मीटर की शिकायत, कहा- 1800 रुपये बिल आ रहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।