कहां फंसा है एलएनएमयू के ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड के रिजल्ट में पेच, जानें क्यों हो रही देरी
स्नातक तृतीय खंड सत्र-2018-21 आनर्स एवं सामान्य कोर्स के 80 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम को लेकर रोज मायूसी झेलनी पड़ रही है। तृतीय खंड की परीक्षा में शामिल 80 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट अब भी कानूनी पेंच में फंसा।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 18 Dec 2021 11:29 AM (IST)
दरभंगा, जासं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड सत्र 2019-22 की प्रतिष्ठा एवं एवं आनुषांगिक विषयों की परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा में एक लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा के दो माह बाद रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। वहीं स्नातक तृतीय खंड सत्र-2018-21 की परीक्षा के परिणाम का 80 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को इंतजार है। यह परीक्षा सितंबर में ही संपन्न हाे गई थी। कहा जा रहा है कि कानूने पेच के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है।
परीक्षा सफलतापूर्वक निष्पादित होने पर शुक्रवार को कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इसमें विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के सभी अधिकारी, जिला नोडल पदाधिकारी एवं टीम के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल थे। बैठक में कुलपति द्वारा स्नातक की परीक्षाओं सहित अन्य सभी परीक्षाओं के क्रियान्वयन एवं सफल आयोजन के लिए एक समिति का भी गठन किया गया। इसमें प्रो. संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय बीएस झा, विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग प्रो. अरुण कुमार ङ्क्षसह, निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय प्रो. अशोक कुमार मेहता,एवं डा. अवनी रंजन ङ्क्षसह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कुलपति प्रो. एसपी ङ्क्षसह ने कहा कि कोरोना काल में लाखों छात्रों की परीक्षा का आयोजन एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। विश्वविद्यालय की टीम इस चुनौती पर पूरी तरह खरा उतरा है। परीक्षा कार्य के सफल और निर्विघ्न समापन पर सभी संबंधित छात्र- छात्राएं, शिक्षक, प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय पदाधिकारी, शिक्षकेतर कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
तृतीय खंड का परीक्षा परिणाम अब तक नहीं हुआ जारी, टूट रही विद्यार्थियों की उम्मीद
स्नातक तृतीय खंड सत्र-2018-21 आनर्स एवं सामान्य कोर्स के 80 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम को लेकर रोज मायूसी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि स्नातक तृतीय खंड सत्र-2018-21 की परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई थी। जो 15 सितंबर तक चली थी। रिजल्ट प्रकाशन की तिथि नवंबर के दूसरे सप्ताह में निर्धारित की गई थी। लेकिन पुरानी कंपनी से अनुबंधन मामले को लेकर चल रहे विवाद के कारण रिजल्ट प्रकाशन में लगातार विलंब हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।