Move to Jagran APP

क्यों राजद-भाजपा हुए आमने-सामने? विधायक के किस बयान ने बिहार में राजनीति की आग को किया तेज

BJP Vs RJDभाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर व सांसद अजय निषाद ने बिहार में भी खुले में नमाज पर रोक लगाने की मांग की है। इंटरनेट मीडिया पर अब राजद के एक विधायक का बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इनलोगों के हिंदू होने पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Fri, 17 Dec 2021 06:10 AM (IST)
Hero Image
कांटी विधायक इसराइल मंसूरी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। फाइल फोटो
मुजफ्फरपुर, आनलाइन डेस्क। हरियाणा (Hariyana) के गुरुग्राम (Gurugram) में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बिहार (Bihar) तक पहुंच गया है। न केवल पहुंच गया है वरन यह रजानीति (Bihar politics) की आग को भड़का रहा है। पहले भाजपा (BJP) के विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan thakur) और बाद में मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने इस पर बिहार में भी रोक लगाने की मांग रखी है। भाजपाइयों की इस मांग का मुजफ्फरपुर के कांटी से राजद (RJD) विधायक इसराइल मंसूरी (Israel Mansoori) ने न केवल विरोध किया है वरन इन नेताओं के हिंदू होने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उनका वह बयान इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है, चंदन-टीका कर लेने से कोई हिंदू (Hindu) नहीं हो जाता है। मुझे तो शक है कि वे हिंदू हैं भी या नहीं। माना जा रहा है कि इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच तल्खी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: क्या और कंपकंपाएगी ठंड या मिलेगी राहत? जानें, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान ने क्या कहा?

खुले में नमाज पर रोक लगाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता अक्सर किसी न किसी मुद्​दे पर एक-दूसरे से उलझते रहते हैं। सत्ताधारी व विपक्षी दल होने की वजह से ऐसा होना स्वाभाविक भी है। इसी कड़ी में एक और मुद्​दे को लेकर दोनों दलों के नेता आमने-सामने आ गए हैं। यह है खुले में नमाज अदा करने का मुद्​दा। हरियाणा के गुरुग्राम से शुरू हुआ विवाद यहां तक आ पहुंचा है। सबसे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बिहार में भी खुले में नमाज पर रोक लगाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की। 90 प्रतिशत मुसलमान के कन्वर्टेड होने वाले बयान ने तो हंगाम ही खड़ा कर दिया। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने भी खुले में नमाज को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने से दूसरे मतावलंबियों को परेशानी होती है। नमाज के लिए एस खास स्थान तय है। लोग या ता मस्जिद में नमाज पढ़ें या फिर अपने घरों में। सड़कों पर इस तरह से करना कहीं से भी सही नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह इस पर रोक लगा दे।

यह भी पढ़ें: क्या आपको है भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में हुए बड़े बदलाव की जानकारी, यात्रा करने से पहले जरूर जान लें

राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे

भाजपा के इन नेताओं की इस मांग के बाद मुजफ्फरपुर के कांटी से विधायक इसराइल मंसूरी ने बड़ा ही सख्त बयान दिया। जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वे कह रहे हैं, चंदन-टीका कर लेने और सिर पर टिकी रख लेने से कोई हिंदू नहीं हो जाता है। मुझे तो शक है कि ये लोग हिंदू हैं भी या नहीं। आगे उन्होंने इस तरह के बयान देने वालों की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मंत्री बनने की लालच में इस तरह का बयान देते हैं। इसको उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के संदर्भ में दिया जाने वाला बयान करार दिया है। कहा, इस तरह के बयानों से भाजपा के नेता ध्रुवीकरण कराना चाह रहे हैं। जो अब संभव होने वाला नहीं है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज किया। कहा- आज युवा अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद भी पांच हजार की नौकरी के लिए भटक रहे हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य की हालत बदतर है। इसकी बात कोई नहीं कर रहा है। गुमराह करने वाले इस तरह के बयान से ये लोग जनता का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: कहां फंसा है एलएनएमयू के ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड के रिजल्ट में पेच, जानें क्यों हो रही देरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।