Bihar: पत्नी व बेटे को जिंदा जलाकर मारने वाला आर्मी जवान गिरफ्तार, मोतीहारी में किशोर की हत्या पर मचा बवाल
पत्नी और बेटे को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने आर्मी जवान हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। जोधपुर से आरोपित पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूरपकड़ी कठौतिया बाजार टोला में एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर गई है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 23 Aug 2023 10:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पत्नी और बेटे को जिंदा जलाकर मारने के आरोपित आर्मी जवान हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जोधपुर से आरोपित पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ में पांच जुलाई की रात हिमांशु कुमार ने पत्नी सोनम प्रिया और पुत्र शुभ कुमार को जलाकर मार डाला था। इस दौरान बेटी स्नबी कुमारी ने भागकर जान बचाई थी। मामले में अहियापुर थाना में प्राथमिकी कराई थी।
हत्या कर झोपड़ी में फेंका शव
वहीं, एक अन्य मामले में मोतीहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूरपकड़ी कठौतिया बाजार टोला में एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने शव को गांव के सिकील पासवान की झोपड़ी में रख दिया था। बताया जाता है कि घटना सोमवार रात की है।हालांकि गुरुवार की सुबह जब सिकील पासवान की पत्नी झोपड़ी से मवेशी के लिए चारा निकालने गई तो वहां शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी।
रात नौ बजे निकला था घर से बाहर
मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी श्रीभगवान पासवान के 18 वर्षीय पुत्र धीरज पासवान के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। सोमवार को वह अपनी मां कृष्णा देवी व पिता के साथ कठमलिया गांव में नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले महावीरी झंडा मेला में परचून का सामान बेच कर आया था।मृतक के पिता ने बताया कि हमेशा की तरह खाना खाने के बाद वह रात के करीब नौ बजे गांव में गया था और देर रात तक वापस नही लौटा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।