Move to Jagran APP

International Yoga Day 2022: उत्तर बिहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, देखें कुछ अनोखी तस्‍वीरें

International Yoga Day 2022 अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व‍िभि‍न्‍न स्‍कूल-कॉलेजों व कार्यालयों में लोग योग कर रहे। योग से शरीर पर साकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। हमारी रीढ़ के साथ शरीर का संतुलन भी ठीक रहता। इसलिए रीढ़ की हठ्ठी को लचिला और स्‍वस्‍थ रखने को योग जरूरी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 21 Jun 2022 08:45 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jun 2022 11:16 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्‍कूल में योग करते बच्‍चे। फोटो-जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर उत्‍तर ब‍िहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी समेत अन्‍य ज‍िलों में लोग एक साथ मिलकर योग कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2014 में योग दिवस को मान्यता दी गई थी, तब से यह पूरी दुनिया में छोटे और बड़े स्‍तर पर मनाया जा रहा है। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आठवां संस्करण 'मानवता के लिए योग' थीम पर मनाया जा रहा है। हर एक व्‍यक्ति को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में योग को प्राथमिकता देनी चाहिए।

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते विधायक श्यामबाबू यादव व स्‍कूली बच्चे। 

मधुबनी ज‍िले के वाटसन स्कूल परिसर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास करते अधिकारी। 

दरभ योग दिवस पर योग करते (दाएं से दूसरे) विधान परिषद सदस्य

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पश्‍च‍िम चंपारण में शहर से लेकर गांव तक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत अन्य लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया।

समस्तीपुर मंडल कारा में योग शिविर में उपस्थित बंदी व अन्य।

शिवहर में योग दिवस पर योग करती महिला व युवतियां।

सीतामढ़ी शहर के बाजार समिति मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास करते लोग।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.