'आपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ाया है, पैसे भेजो वरना...' ऐसा कॉल आए तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगेगी लाखों की चपत
आपका बेटा दुष्कर्म केस में पकड़ाया है। बचाना है तो दो लाख रुपये भेजिए वरना जेल चला जाएगा। इस तरह से कॉल कर साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी को झांसा देकर ठगी की कोशिश की। यही नहीं साइबर ठग ने रोते हुए लड़के की आवाज भी सुनाई उसके झांसे में आने के बाद कुछ समय के लिए रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी घबरा गए। हालांकि उन्होंने सूझबूझ से काम किया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। "आपका बेटा दुष्कर्म केस में पकड़ाया है। बचाना है तो दो लाख रुपये भेजिए। नहीं तो जेल चला जाएगा।" इस तरह से कॉल कर साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश ने शेरपुर इलाके के एक रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी को झांसा देकर ठगी की कोशिश की। हालांकि रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी जागरूक थे। इस वजह से वे उसके झांसे में नहीं आए।
बताया गया कि बुधवार की दोपहर रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी अपने घर पर थे। इस बीच उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि सदर थाना से पुलिस पदाधिकारी बोल रहे हैं। आपका बेटा तीन अन्य लड़कों के साथ दुष्कर्म के केस में पकड़ाया है। दस साल के लिए जेल हो जाएगा।
बेटे के रोने की सुनाई आवाज
इसके बाद रोते हुए एक दूसरे लड़के की आवाज मोबाइल पर सुनाया। उसके झांसे में आने के बाद कुछ समय के लिए रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी घबरा गए। हालांकि उन्होंने सूझबूझ से काम किया। क्योंकि उनका बेटा दिल्ली में एक कंपनी में है। कुछ समय के लिए थाना का नाम सुनने के बाद वे घबरा गए। फिर सूझबूझ से काम किया। इसलिए उसके झांसे में नहीं आ सके।इस तरह के कॉल के झांसे में नहीं आए
साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी सीमा देवी ने कहा कि इस तरह के कॉल के झांसे में नहीं आए। काल आने के बाद सूझबूझ से काम करें। अगर ठगी के शिकार हो जाते है, तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल के टोल फ्री नंबर 1930 पर इसकी शिकायत करें। साथ ही थाने में भी प्राथमिकी कराए, ताकि आरोपित पर कार्रवाई की जा सके।यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में NH-77 पर भीषण सड़क हादसा, बरात से लौट रही गाड़ी ने ट्रक में मारी टक्कर, 5 बरातियों की मौत; 8 घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।