Muzaffarpur: पुलिस से डरकर पोखर में कूदे युवक की मौत, ग्रामीणों ने ओपी पर किया हमला; झोपड़ी और गाड़ियां जलाई
Muzaffarpur Crime बोचहां प्रखंड के रामपुर जयपाल गांव में पुलिस के डर से भागे एक युवक की पोखर में डूबने से मौत पर बुधवार शाम ग्रामीणों ने गरहां ओपी पर हमला कर दिया। युवक के शव के साथ ओपी पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ओपी का गेट तोड़कर परिसर में प्रवेश कर गए। पथराव के बाद वहां लगी दो दर्जन मोटरसाइकिल और दो पुलिस गाड़ियों को फूंक दिया।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 04 Oct 2023 10:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता मुजफ्फरपुर। बोचहां प्रखंड के रामपुर जयपाल गांव में पुलिस के डर से भागे एक युवक की पोखर में डूबने से मौत पर बुधवार शाम ग्रामीणों ने गरहां ओपी पर हमला कर दिया।
युवक के शव के साथ ओपी पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ओपी का गेट तोड़कर परिसर में प्रवेश कर गए। पथराव के बाद वहां लगी दो दर्जन मोटरसाइकिल और दो पुलिस गाड़ियों को फूंक दिया। पास की एक झोपड़ी में भी आग लगा दी, जो भी पूरी तरह जल गई।
इस दौरान चौकीदार व जवानों के साथ मारपीट कर बैरक में तोड़फोड़ किया। ग्रामीणों के हमले को देखते हुए जिला मुख्यालय एवं कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। इससे ओपी को जलने से बचा लिया गया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है, मगर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है।
बताया जा रहा कि पुलिस को रामपुर जयपाल पंचायत में शराब लाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस इसका पता लगाने वहां जा रही थी। पुलिस की गाड़ी आती देख रास्ते में एक जगह बैठे चार युवकों में दो ने पास के पोखर में छलांग लगा दी, उन्हें पोखर में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था।
इस कारण एक युवक जितेंद्र कुमार (18) पिता राम सकल की डूबने से मौत हो गई, उसका शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए, उसके शव के साथ ओपी पर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर के बाद आक्रोशितों ने ओपी पर पथराव शुरू कर दिया। यहां तैनात जब तक कुछ कर पाते ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।