Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार पुलिस को मिले 1903 नये सब इंस्पेक्टर, दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल

2020 के कुल 1903 की संख्या में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर परिसर के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों में महिलाओं की सहभागिता 702 की संख्या में रही। जबकि 1201 की संख्या में पुरुष प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सम्मिलित थे। जिनके अभिभावकगण भी मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों के साथ दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।

By MANOJ KUMAR Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 13 Apr 2024 05:44 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2024 05:44 PM (IST)
बिहार पुलिस के 1903 नये सब इंस्पेक्टरों ने ली ट्रेनिंग

संवाद सहयोगी, राजगीर। 2020 के कुल 1903 की संख्या में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह, बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर परिसर के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों में महिलाओं की सहभागिता 702 की संख्या में रही।

जबकि 1201 की संख्या में पुरुष प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सम्मिलित थे। जिनके अभिभावकगण भी मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों के साथ दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।

प्रशिक्षुओं ने ली शपथ

दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी ने परेड वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दल द्वारा पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रशिक्षुओं को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आगामी एक जुलाई से बिहार पुलिस की कार्यशैली और प्रणाली बदल जाएगी। जिसमें नये कानून एक जुलाई से लागू हो जायेंगे।

हो सकेगा टेक्नोलॉजी का का इस्तेमाल

इस नये कानून के प्रविधानों को टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अनुसंधान एवं विचारण का क्रियान्वयन अधिक से अधिक वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अपराध एवं अनुसंधान की प्रकृति तेजी से बदल रही है।

नये तरह के अपराध हो रहे हैं। जिसके नियंत्रण में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग एवं अनुसंधान तकनीक की आवश्यकता है। वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को सम्मानित किया गया।

ये लोग रहे उपस्थित

सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस मौके पर बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन तथा पुलिस उप-महानिरीक्षक सह उप-निदेशक अरविन्द कुमार गुप्ता, नालन्दा एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढे़ं-

Bhagalpur News: भागलपुर से सहरसा के बीच चलेंगी 10 सराकरी बसें, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा, नीतीश सरकार का फैसला

भागलपुर से दिल्ली व सूरत जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज! चलेगी कुल 5 समर स्पेशल ट्रेन; देखें रूट और टाइम टेबल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.