Nalanda News: श्राद्ध समारोह में भोज और नाच, हर्षफायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत; मची अफरा-तफरी
श्राद्ध समारोह में हर्षफायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मखदुमपुर गांव में श्राद्ध समारोह के दौरान हर्षफायरिंग की गई। मृतक की पहचान आशीर्वाद कुमार के रूप में हुई है। उसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
संवादसूत्र, करायपरसुराय। बीते चार अक्टूबर को नालंदा जिले में हिलसा अनुमंडल में हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत का मामला थमा भी नहीं था कि शनिवार की देर रात करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक और घटना घट गई।
श्राद्ध समारोह के दौरान हुई हर्षफायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मरने वाला युवक चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव निवासी प्रमोद यादव का 18 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद कुमार है।
जानकारी के अनुसार, हरेंद्र यादव की माता के श्राद्धकर्म के अवसर पर आयोजित भोज के बाद एक नृत्य कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान नर्तकी के प्रदर्शन पर कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की।
इस दौरान एक गोली आशीर्वाद की कनपटी में जा लगी, जो गले को भेदते हुए पार हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
नाच देखने गया था मृतक
मृतक के चचेरे भाई संतोष कुमार ने बताया कि मखदुमपुर गांव में नाच प्रोग्राम देखने गया था। जहां हर्ष फायरिंग हो रही थी। जहां जानबूझकर आशीर्वाद यादव को गोली मारी गई है। दर्जनों राउंड से अधिक फायरिंग नाच प्रोग्राम के दौरान हुई है।हालांकि स्वजन पूर्व से किसी प्रकार की दुश्मनी से इनकार कर रहें हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बिना किसी सूचना के किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।