Bihar Corruption: निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा अमीन, 15 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार; ऐसे की गई थी प्लानिंग
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की शाम नगरनौसा अंचल कार्यालय से चंडी अंचल कार्यालय के अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अमीन चंडी अंचल क्षेत्र के दस्तूर पर निवासी अजय कुमार से रिश्वत ले रहा था। अजय कुमार ने अमीन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी से 23 अगस्त को की थी।
By rajnikant sinhaEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 06 Oct 2023 11:59 PM (IST)
संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा): निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की शाम नगरनौसा अंचल कार्यालय से चंडी अंचल कार्यालय के अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अमीन चंडी अंचल क्षेत्र के दस्तूर पर निवासी अजय कुमार से रिश्वत ले रहा था। अजय कुमार ने अमीन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी से 23 अगस्त को की थी।शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने मामले का सत्यापन किया। इसके बाद निगरानी ने पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया। साथ ही शिकायतकर्ता को 15 हजार रुपये मार्क कर देने के लिए दिए।
शुक्रवार को निगरानी की टीम ने नागनौसा अंचल कायार्लय पहुंचकर जाल फैलाया। अजय कुमार ने जैसे ही चंडी अंचल के अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत दिए, निगरानी ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।अमीन मनोज कुमार जमीन मापी की रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधिक्षक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - 'आपके कैबिनेट में 8 यादव मंत्री...', CM नीतीश कुमार से कांग्रेस नेता ने की मंत्रिमंडल में बदलाव की मांगयह भी पढ़ें - Bihar Constable Recruitment: सिपाही बहाली परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए EOU ने गठित की SIT, तेज हुई जांच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।