Move to Jagran APP

Bihar Sharif News: बाइक सवार दो युवक पर गिरा ताड़ का पेड़, दर्दनाक मौत; परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

Bihar Sharif News बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र में लोगों ने उस समय हंगामा कर दिया जब दो बाइक सवार युवक पर ताड़ का पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग में भी ताला लगा दिया क्योंकि युवक के ऊपर पेड़ गिरने के बाद 11 हजार वोल्ट का तार भी गिर गया। स्वजन नगर निगम और बिजली विभाग वन विभाग को जिम्मेदार बता रहे थे।

By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
बिहारशरीफ में युवक के शरीर पर गिरा ताड़ का पैर (जागरण)
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा)। Bihar Sharif News: बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मो.शाहबाज एवं मो. सुजाउल हैं। दोनों आधार कार्ड व फोटोग्राफी का काम करते थे।

दोनों बाइक पर सवार होकर टीवी बनाने निकले थे। जैसे ही कागजी मोहल्ला पहुंचे,उसी दौरान बीच सड़क पर ताड़ का पेड़ टूट कर दोनों के ऊपर गिर गया। जिससे दब कर दोनों की मौत हो गई। ऊपर से 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार भी टूट कर गिर गया।

घटना के बाद आवागमन पूरी तरफ से ठप्प हो गया

घटना के बाद आवागमन पूरी तरफ से ठप्प हो गया। वहीं, इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन और मोहल्ले वासियों ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल काटा और अस्पताल चौक पहुंचकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया।

स्वजन, नगर निगम और बिजली विभाग वन विभाग को जिम्मेदार बता रहे थे। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना, लहेरी थाना, सोहसराय थाना, ट्रैफिक थाना की पुलिस एवं वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए। डीएसपी नूरूल हक,एसडीओ अभिषेक पलासिया व पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मुआवजे के आश्वासन के बाद स्वजन माने,तब जाकर करीब एक घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। क्रेन की मदद से सड़क पर गिरे ताड़ के पेड़ को हटाया गया।

डर से कार्यालय में दुबके रहे बिजली विभाग के कर्मी व अधिकारी

आक्रोशितों के द्वारा स्थानीय दुकानदारों की दुकान जबरन बंद करा दी गई। वहीं, बिजली ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई। भीड़ इसमें बिजली विभाग की भी लापरवाही मान रही थी। हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद ही बिजली ऑफिस का ताला खुला।

गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

आधार कार्ड बनाने का काम करते थे युवक

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दोनों युवक आधार कार्ड बनाने का काम करते थे। दोनों काफी अच्छे लड़के थे। किसी काम से बाहर निकले और घटना का शिकार हो गए।

बिजली का पोल भी गिरा

आपदा प्रबंधन के तहत मिला चार लाख का मुआवजा

एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत चार - चार लाख का मुआवजा तत्काल दिया गया है।

ये भी पढ़ें

Bettiah News: बेतिया में पिता बना हैवान, बेटी के टुकड़े करवाने को 8500 रुपये दिए; फिर शव को नहर में फेंका

सीतामढ़ी में कद्दू चोरी के विरोध पर किसान की हत्या, आंख फोड़ी; ईंट और चाकू से किया प्रहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।