Biharsharif News: बिहारशरीफ में खंडहरनुमा मकान में युवक का शव मिलने से हड़कंप, अंदर जाने पर जो मिला वह था और खौफनाक
Biharsharif News बिहारशरीफ के शहरी इलाके के खंडहरनुमा मकान में एक युवक का शव गुरुवार सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरक्षणी गली का है। फिलहाल युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है। युवक की उम्र तकरीबन 20 से 22 साल के बीच है। पुलिस जांच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। Biharsharif News Today: बिहारशरीफ के शहरी इलाके के खंडहरनुमा मकान में एक युवक का शव गुरुवार सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरक्षणी गली का है। फिलहाल युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है। युवक की उम्र तकरीबन 20 से 22 साल के बीच है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की नजर जब गुरुवार की सुबह खंडहरनुमा मकान के अंदर पड़े शव पर गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खंडहरनुमा मकान के एक हिस्से में नशीला पदार्थ का सामान पड़ा हुआ है।
सूखे नशे ने ली युवक की जान
अंदेशा जताया जा रहा है कि सूखे नशे ने युवक की जान ले ली है। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मोहल्ले वासी ने बताया कि खंडहर नुमा मकान में हमेशा नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नशा करने के लिए हमेशा नशेड़ियों की भीड़ जुटती है।लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शव की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम एवं पहचान के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
अब शव के पहचान में जुटी पुलिस
आसपास के थाना एवं इंटनरेट मीडिया का सहारा शव की पहचान के लिए ली जा रही है। खण्डहरनुमा मकान से नशीले पदार्थ के रैपर आदि बरामद की गई है। शव के पहचान होने के उपरांत ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।ये भी पढ़ेंPappu Yadav: पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे? खुद दे दिया जवाब, कहा- 14 दिन से तनाव झेल रहा हूं अब....
Bihar Politics: 'मैं हाथ जोड़कर पप्पू यादव से...', नामांकन के बाद बीमा भारती ने की भावुक अपील, अटकलों पर भी दिया जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।