Nitish Kumar: 'राज्य सरकार दो लाख की राशि...' CM नीतीश ने जनता से किया आर्थिक सहायता देने का वादा
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वाह्न हिलसा के कचहरी रोड में जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार की विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां से एनडीए के जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को एक जून को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली पानी नौकरी रोजगार समेत प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य किया है।
संवाद सहयोगी, हिलसा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, नौकरी रोजगार समेत प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य किया है।
इसलिए विरोधियों के झांसे में नहीं आना है और एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार को बनाना है। इसके लिए यहां से एनडीए के जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को एक जून को भारी वोट देकर जिताना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्वाह्न हिलसा के कचहरी रोड में जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार की विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेरा तो यहां से बहुत पुराना संबंध है।
2005 के पहले डर का था माहौल
हम लोग और भाजपा ने 2005 से मिलकर काम करना शुरू किया और विकास के हर क्षेत्र में काम किया है। 2005 के पहले शासन में डर एवं भय का माहौल था। डर के मारे शाम के बाद कोई भी घर से निकल नहीं पाता था। समाज में कितना विवाद होता था। पढ़ाई का हाल बहुत खराब था और बहुत कम बच्चे पढ़ते थे।
यही हाल स्वास्थ्य व्यवस्था का था। सड़क की स्थिति भी दयनीय थी। पैदल चलने लायक भी नहीं था। कहीं बिजली नहीं थी। लोगों को यह सब याद दिलाते हुए कहा भूलिएगा मत, लेकिन जब 2005 के बाद हम लोगों एनडीए को मौका मिला तो सब काम करना शुरू किया। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुरू से ही हम लोगों ने काम करवाया है।
गिनवाईं अपनी योजनाएं
लड़के लड़कियों के लिए पोशाक योजना, साइकिल योजना दी है। सभी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की उपस्थिति एवं मुफ्त में दवा और जांच की सुविधा शुरू करवाया। लड़कियों को इंटर पास करने पर 25 हजार एवं स्नातक पास करने पर 50 हजार देते हैं। पंचायत का चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना शुरू किया।
नगर निकाय में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। स्वयं सहायता समूह का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक से राशि लेकर महिलाओं का समूह का जीविका का विकास किया। जीविका दीदियों को देश भर में नाम दिया है आजीविका। सहायता समूह की संख्या 10 लाख 51 हजार में एक करोड़ 31 लाख जीविका दीदी है।अब शहरी क्षेत्र में शुरू किया है। हिंदू मुस्लिम के झगड़ों को खत्म कर दिया। मदरसों को सरकारी सहायता दी। 8000 से ज्यादा कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया और 1000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।