ये बिहार है! शराब नहीं मिली तो अधिकारी ने नाबालिग के मुंह में डाला बेलन, उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल
बिहार के नालंदा में उत्पाद विभाग के एक अधिकारी की अमानवीयता सामने आई है। एक होटल में छापामारी के दौरान शराब नहीं मिलने पर अधिकारी ने होटल संचालक के नाबालिग बेटे के मुंह में बेलन डाल दिया। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अधिकारी की करतूत कैद हो गई।
By rajnikant sinhaEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 09:23 AM (IST)
बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। बिहार के नालंदा में मद्य निषेध विभाग की पुलिस पर एक नाबालिग किशोर के साथ मारपीट और मुंह में बेलन डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजवनपर गांव स्थित पार्वती एंड फैमिली रेस्टोरेंट का है। मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों की करतूत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
होटल में छापामारी करने पहुंची थी टीम
इस घटना के बाद होटल संचालक सह राजद नेता देवीलाल ने डीएम से शिकायत की है। होटल के संचालक देवीलाल ने डीएम से आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला 12 फरवरी का बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ छापेमारी करने होटल पहुंची थी। होटल में जब शराब की बोतलें नहीं मिली तो होटल संचालक के नाबालिग पुत्र ने अधिकारियों से कुछ कहा, जिसपर उन्होंने नाबालिग के मुंह में बेलन डाल दिया।
डीएम ने मामले पर लिया संज्ञान
डीएम शशांक शुभंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर रिपोर्ट देने को कहा है। गठित टीम में सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद व एक अन्य अधिकारी हैं।उत्पाद विभाग ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
इधर, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रासद ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम होटल में शराब बेचे जाने की सूचना पर वहां पहुंची थी। वहां से एक शराबी को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की हरकतों के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।