KK Pathak: केके पाठक के शिक्षा विभाग की एक और कार्रवाई, विद्यालय से गायब रहने वाली शिक्षिका का काटा वेतन
केके पाठक के शिक्षा विभाग की एक और कार्रवाई सामने आई है। विद्यालय से अनुपस्थिति रहने वाले शिक्षकों का वेतन कट गया है। बता दें कि नालंदा जिले के कन्या मध्य विद्यालय करायपरसुराय का निरीक्षण चार दिसंबर को किया गया था। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका रामपति देवी अनुपस्थित पाई गई थी। इसलिए उनका वेतन काट लिया गया है।
By rajeev kumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 10 Dec 2023 03:33 PM (IST)
संवाद सूत्र, करायपरसुराय। बिहार में बगैर सूचना के सरकारी विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
विभाग के निर्देश पर विद्यालय में चल रहे नियमित निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बगैर सूचना के अपने विद्यालय से अनुपस्थिति रही प्रखंड की एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटा गया है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विद्यालयों में पठन-पाठन को दुरुस्त करने तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को लेकर लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के आदेश नामित निरीक्षी कर्मी शिक्षा सेवक मोहम्मद नईमुद्दीन के द्वारा नालंदा जिले के कन्या मध्य विद्यालय करायपरसुराय का निरीक्षण चार दिसंबर को किया गया था।निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका रामपति देवी अनुपस्थित पाई गई थी। उनके द्वारा समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन के आलोक में शिक्षिका रामपति देवी का एक दिन का वेतन नो वर्क नो पेमेंट के तहत काटा गया है। इस कार्रवाई पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त है।
कार पेड़ में जाकर टकराई दो लोग जख्मी
नालंदा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास एक कर वीते दिन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में बैठे दो लोग जख्मी हो गए। दोनों घायल युवक को निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हिलसा शहर से होते हुए एकंगरसराय की ओर जा रहा था।मानपुर गांव के पास जैसे ही कार पहुंचती है तो कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा जाता है। पेड़ से कार टकरा जाने के बाद कार वऐठए दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं।
स्थानीय लोग के सहयोग से कार में बैठे दोनों को जख्मी हालत में निकालकर किसी निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। यह भी पढ़ें- लंदन की महिला बनकर कोचिंग संचालक से की लाखों की ठगी, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने के नाम पर जाल में फंसाया
यह भी पढ़ें- बेहद दर्दनाक... दबंगो ने आम रास्ता को किया बंद, अब बाउंड्री से सीढ़ी लगाकर करते है आवागमन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें- बेहद दर्दनाक... दबंगो ने आम रास्ता को किया बंद, अब बाउंड्री से सीढ़ी लगाकर करते है आवागमन