Move to Jagran APP

KK Pathak : सख्ती के बाद भी टीचर लापरवाह, निरीक्षण में गायब मिले छह शिक्षक, शिक्षा विभाग की नई कार्रवाई से मची हलचल

KK Pathak शिक्षा विभाग के आदेश पर सरकारी स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान निरीक्षण अधिकारियों को कभी कभी विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान छह शिक्षक स्कूलों में गायब मिले। अब उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया था।

By sunil kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 14 May 2024 02:42 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2024 02:42 PM (IST)
निरीक्षण में गायब मिले छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। KK Pathak News इस्लामपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय संडा का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के आधा दर्जन शिक्षक व शिक्षिका अनुपस्थित पाए गए। यह निरीक्षण बीआरपी इस्लामपुर की रिंकी कुमारी ने किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीति कुमारी व शिक्षक अनिल कुमार ही उपस्थित पाए गए। विद्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए शिक्षक संटू कुमार, श्याम कुमार, अली अकबर, प्रीति वमा व प्रियांशु विद्या शामिल थे। डीईओ ने बीआरपी के रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय से बिना सूचना गायब होना कार्य के प्रति लापरवाही व मनमानी रवैया है। अत: बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।

उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए गए तो उक्त शिक्षकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। फिलहाल उक्त अवधि में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के एक दिन का वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है।

उमवि नवीनगर तुंगी के एचएम समेत सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक, स्पष्टीकरण

Bihar Education News सरकारी विद्यालयों में अपर मुख्य सचिव के सख्त निर्देश के बावजूद शिक्षकों के कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है। बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहना आदत में सुमार हो गया है। इसी कड़ी 10 मई को समग्र शिक्षा के लेखापाल रघुवीर साह ने तकरीबन 9.30 बजे उमवि नवीनगर तुंगी विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत विद्यालय पूर्णत बंद पाया गया। प्रधानाध्यापक सहित तमाम शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एचएम व तमाम शिक्षकों से जवाब-तलब करते हुए एक दिन के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है।

सप्ताह बीतने के बावजूद अभी तक कोई जवाब नहीं आया

डीईओ ने कहा कि इस संदर्भ में एचएम समेत तमाम शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

डीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि क्यो नहीं आपके इस लापरवाही व आदेश का अनुपालन नहीं करने के एवज में निलंबन करते हए विभागीय कार्रवाई प्रांरभ की जाए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर यदि जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

यह भी पढ़ें-

आम प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! बंबई से होगा दीदार, मालदा के लिए अभी करना होगा इंतजार

Bihar News: हेडमास्टर का ऑर्डर सुनते ही बिफर पड़ी शिक्षिका, तमतमाते हुए चप्पल उठाकर लगा दी दौड़ और फिर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.