Bihar Crime : रास्ते में गिर गया डॉक्टर साहब का फोन, दूसरे मोबाइल में सिम डाला तो उड़ गए होश; फिर भागे-भागे...
मोबाइल खो जाने के बाद लाखों रुपये की निकासी़ करने का मामला सामने आया है। बाइक से घर जाने के क्रम में रास्ते में फोन गिर गया था। वह फोन साइबर अपराधियों के हाथ लग गया। उस मोबाइल से साइबर अपराधियों ने करीब 1 लाख बीस हजार रुपये की निकासी कर ली। दूसरे फोन में सिम डालते ही मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आना शुरू हो गया।
संवाद सहयोगी, हिलसा। मोबाइल खो जाने पर साइबर अपराधियों ने फोन से लाखों रुपये की निकासी कर ली। इस मामले में सेवानिवृत पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में साइबर अपराध थाना से भी फ्री टोल नंबर पर बातचीत की गई है।
बताया गया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी डॉ जगदीश प्रसाद हिलसा शहर के नवीन नगर मोहल्ले में रहते हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे हिलसा से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही फोन गिर गया। उस मोबाइल से साइबर अपराधियों ने करीब 1 लाख बीस हजार रुपये की निकासी कर ली।
आनन-फानन में पहुंचे बैंक
दूसरे फोन में सिम डालते ही मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आना शुरू हो गया, तो वे अवाक रह गए। दौड़े दौड़े भारतीय स्टेट बैंक, हिलसा पहुंचकर खाता से रुपये निकासी करने से रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में हिलसा थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर मोबाइल को अपने पासबुक से मोबाइल नंबर को जोड़ा गया है तो उस मोबाइल को सावधानी से इस्तेमाल करें। वह मोबाइल गिर ना सके। इसके लिए सभी को ध्यान देना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें-
Anant Singh : अनंत सिंह के पैरोल पर बिहार में सियासत तेज, चिराग पासवान ने दिया ऐसा रिएक्शन; कहा- जो लोग...Pappu Yadav : BJP गाली दे रही... पवन सिंह के सपोर्ट में उतरे पप्पू, तेजस्वी को भी खूब सुनाया; कहा- मेरे खिलाफ...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।