Move to Jagran APP

Lok Sabha Election : बिहार के इस जिलों में दर्जनों वोटर्स के साथ हो गया 'खेल', इस काम के लिए घंटों काटते रहे चक्कर

1 जून को सातवें चरण का मतदान हुआ। नालंदा जिले में कई वोटर काफी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे लेकिन जब बूथ पर मतदान के लिए आगे बढ़ा तो मतदान कर्मी ने ऐसी बात कह दी जिससे सबके होश उड़ गए। इतना ही नहीं आसपास के लोगों के बीच भी खलबली मच गई। वोटिंग के दिन काफी देर इधर-उधर चक्कर काटने पड़े।

By rajnikant sinha Edited By: Mukul Kumar Published: Mon, 03 Jun 2024 08:10 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:10 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सूत्र, थरथरी। Bihar News In Hindi नालंदा जिले के थरथरी प्रखण्ड के मेहतरवां के समशु देवी, अजीत कुमार, सुदामा देवी, शांति देवी, शंभु प्रसाद को मतदाता सूची में मृत दिखा नाम विलोपित कर दिया। इन्हें यह सब तब मालूम हुआ जब वे मतदान करने गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे।

मतदान दल के अधिकारियों ने इन्हें यह कहकर लौटा दिया कि मतदाता सूची में आप लोग मृत घोषित हैं। इस दौरान दर्जनों महिला व पुरुष घंटों इधर-उधर चक्कर काटते रहे। लेकिन उसे वोट डालने नहीं दिया गया।  समशु देवी हर बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करती रही हैं।

शनिवार को दोपहर करीब एक बजे वह मतदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय में गई। जब उन्होंने अपनी वोटर स्लिप दिखाई तो  एक बार तो बूथ पर बैठे कर्मचारी उसे देखकर चौंक गए और कहा कि तुम तो मर चुकी हो।

कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट देकर उन्हें मृत घोषित कर दिया

उन्होंने मतदान अधिकारियों को अपने जीवित होने के सभी दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और लौटा दिया। शमशु देवी ने बताया कि वह घर में ही रहती हैं। मतदाता सूची अपडेट करने आए कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट देकर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके नाम के ऊपर डिलीट की मुहर लगी हुई थी। यह चूक बूथ लेवल अधिकारी के स्तर पर हुई है। गांव के कम से कम एक दर्जन ऐसे लोग जो मर चुके हैं, उनका नाम सूची से विलोपित नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें-

Exit Poll आने के बाद BJP दफ्तर में बढ़ने लगी चहल-पहल, आरा में कहां कमजोर पड़ रही है भाजपा? पार्टी के नेताओं ने बताया

KK Pathak : आखिरकार नरम पड़ा शिक्षा विभाग, शिक्षकों को भीषण गर्मी में दे दी बड़ी राहत; पढ़ लें नया निर्देश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.