Bihar Crime News : बिहारशरीफ में शहीद-ए-कारगिल पार्क में बदमाशों का उत्पात, श्रद्धांजलि स्थल को किया क्षतिग्रस्त
बिहार के नालंदा जिले में शहीद स्मारक में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जवानों की शहादत की याद में बनाए गए कारगिल पार्क में बदमाशों ने तोड़फोड़ की है। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। इधर स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है।
By sunil kumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 12 Dec 2023 02:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। नालंदा में बदमाशों ने जवानों की शहादत की याद में बनाया गया कारगिल पार्क को सोमवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला लहेरी एवं दीपनगर थाना क्षेत्र के शहीद-ए-कारगिल पार्क से जुड़ा है।
दरअसल, स्थानीय लोग मंगलवार सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले तो शहीद ए कारगिल पार्क के अंदर का नजारा देख दंग रह गए।पार्क के अंदर शहीदों के लिए बनाए गए स्मारक चिह्न को तोड़ दिया गया तो वहीं पार्क के अंदर लगे पौधों को भी नष्ट कर दिया गया। इतना ही नहीं अमर जवानों के नाम लिखे शिलापट भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया।
यह नजारा देख आम लोगों में काफी रोष व्याप्त हो रहा है जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के इलाकों में फैली स्थानीय लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा।
जॉर्ज फर्नांडीज ने किया था उद्धघाटन
सांसद राजीव रंजन सिंह ने शहीद-ए-कारगिल पार्क का निर्माण कराया था। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस ने 2003 में किया था।शहीद-ए-कारगिल पार्क में आपरेशन विजय में शहीद बिहार के जवानों एवं 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम अंकित लिखे गए हैं।
बदमाशों ने पौधों को उखाड़ कर पार्क में रखे गए टैंक पर लगा दिया था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह सोची समझी साजिश है। पार्क को बदमाशों के द्वारा बुरी तरीके से तहस-नहस कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।