नालंदा से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, प्रेम-प्रसंग में युवक की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या, शव को खंधा में फेंका
नालंदा के हिलसा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हिलसा थाना क्षेत्र के यारपुर राइस मिल के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई है। मृतक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का नइमा गांव निवासी मुन्ना चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विपिन चौधरी है। उसका एक शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग।
संवाद सहयोगी, हिलसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के यारपुर राइस मिल के पास से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक की हत्या ईंट से कूच कर की गई है। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को तेल्हाड़ा से लाकर यहां राइस मिल के पास खंधा में फेंक दिया गया है। मृतक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का नइमा गांव निवासी मुन्ना चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विपिन चौधरी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार रात घर से निकला था विपिन
बताया गया है कि तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के नइमा गांव निवासी विपिन चौधरी गांव में ही कपड़े का दुकान खोलकर व्यापार करते थे। गांव में इनके दो घर हैं। परिवार से अलग रहकर कभी-कभी वे दूसरे घर में सोने के लिए चले जाते थे।स्वजन ने बताया कि दूसरे घर में जाने की बात कह वह सोमवार की रात घर से निकले थे। मंगलवार की सुबह उनका शव बरामद किया गया। शव के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।
शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव लेकर थाना चले आए। जहां पर लोगों ने उसकी पहचान की। शव के जेब से पुलिस को एक कागजात हाथ लगी है। इस कागजात में क्या लिखा गया है इसकी जानकारी अपर्याप्त है।मृतक के स्वजन थाना पहुंचकर शव की पहचान की और दहाड़ मार कर रो पड़े। मृतक के बड़े भाई विनय चौधरी ने बताया कि गांव के ही एक शादीशुदा महिला से उसके भाई का वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर महिला के स्वजन ने कई बार हत्या करने की धमकी भी दी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
उसने बताया कि भाई की मौत प्रेम प्रसंग की वजह से ही हुई है। प्रेम-प्रसंग के कारण भाई विपिन शादी करने से भी इनकार करता रहा है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना प्रतीत होता है।आगे काॅल डिटेल से पता लगाया जाएगा कि युवक विपिन के मोबाइल से किस नंबर पर बात बराबर होता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का सही पता चल पाएगा। फिलहाल युवक की हत्या ईंट, पत्थर से या लोहे के हथियार से कूच कर की गई है या गला दबाकर, पुलिस तमाम बिन्दुओं पर जांच कर रही है।ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन
मुंगेर के लाल का देश-विदेश में बज रहा डंका, होमियोपैथ की दुनिया में कमाया नाम; ब्रिटिश संसद में भी हो चुके सम्मानित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।