NEET Paper Leak Case: हिलसा से जुड़ा नीट पेपर लीक मामले का तार, जांच के लिए पहुंची CBI की टीम; एक घर की ली गई तलाशी
नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (NEET Paper Leak Case) का तार अब हिलसा से जुड़ गया है। जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंच गई है। सीबीआई टीम को राकेश कुमार उर्फ रॉकी की तलाश थी। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम स्थानीय पुलिस के साथ रॉकी के घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसके घर का ताला तोड़कर तलाशी ली गई।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का मामला बिहारशरीफ के नगरनौसा व थरथरी के बाद हिलसा से भी जुड़ गया है। रविवार को मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम हिलसा पहुंची। टीम में शामिल डीएसपी स्तर के अधिकारी व अन्य सदस्य थाने पहुंचे।
कुछ देर तक थानाध्यक्ष से विचार-विमर्श करने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ रवाना हुई सीबीआई की टीम सीधे गजेंद्रबिगहा गांव स्थित राकेश कुमार उर्फ रॉकी के घर पहुंची। खोजबीन के क्रम में रॉकी नहीं मिला और घर के दरवाजे पर ताला बंद था।
इनकी मौजूदगी में तोड़ा गया ताला
सीबीआई टीम के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने संबंधित वार्ड पार्षद को बुलाया। वार्ड पार्षद की मौजूदगी में ताला तोड़कर रॉकी के घर की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सीबीआई की टीम को क्या हाथ लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। छापामारी के बाद सीबीआई की टीम पटना लौट गई।बताया गया कि नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने का खुलासा पटना पुलिस द्वारा परीक्षा के दिन ही किया गया था। इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही थी। नीट परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद प्रश्न पत्र लीक को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहा है।
इस बीच आर्थिक अपराध इकाई की टीम नगरनौसा और देवघर में छापेमारी कर कुछ युवाओं को कब्जे में लिया है। इसके बाद से ही नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले का नालंदा जिले से तार जुड़ गया, जिसमें कथित रूप से अहम भूमिका निभाने वाले संजीव मुखिया की खोजबीन तेजी से की जाने लगी है।
सीबीआई की छापामारी के बाद तरह-तरह की चल रही बात
बिहार पुलिस की कार्रवाई में आ रहे तथ्य और छात्रों के बढ़ते विरोध के बीच केंद्र सरकार द्वारा मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया। जांच का जिम्मा संभालते ही सीबीआई की टीम मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है और उन सभी तथ्यों पर अध्ययन के बाद सभी लोगों के घरों पर दस्तक देनी शुरू कर दी है।
इस दौरान, कई लोगों से पूछताछ की गयी है, जिनमें से कुछ की गिरफ्तारी हुई। इसी कार्रवाई के तहत रविवार की देर शाम में सीबीआई की टीम मामले में रॉकी की तलाश करते हुए हिलसा पहुंची।हालांकि, सीबीआई की टीम को रॉकी तो हाथ नहीं लगा, लेकिन घर से क्या कुछ मिला इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई। बहरहाल, जो भी हो सीबीआई की दस्तक देने के साथ ही तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और वैसे लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ऐसे धंधे में संकल्पित रहते हैं।
यह भी पढ़ें-Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेलNEET UG Paper Leak Case में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को पकड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।