Move to Jagran APP

Nalanda News : अवैध संबंध का विरोध करने पर नवविवाहिता की पीटकर हत्या, 9 महीने पहले हुई थी शादी

अवैध संबंध का विरोध करने पर नवविवाहिता की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने पीटकर उनकी बेटी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। इसके बाद मृतका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला की नाव महीने पहले ही शादी हुई थी।

By sunil kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:37 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहारशरीफ थाना के उपरावां गांव में नव विवाहिता की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति और ससुराल वालों ने इसकी बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज पिछले एक महीने से मायके हो चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई।

मृतका इस्लामपुर थाना इलाके के बूढ़ा नगर माली टोला निवासी कुंदन कुमार की 18 वर्षीया पत्नी मौसम कुमारी है।मृतका की मां का आरोप है कि नौ माह पहले उसकी शादी हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि उसके पति का अवैध संबंध किसी रिश्तेदार की महिला से है। जिसका पुत्री बार - बार विरोध करती थी। इस कारण पति और उसके ससुराल वाले उसके साथ अक्सर मारपीट और प्रताड़ित करते थे।

एक महीने पहले हुई थी मारपीट

एक माह पहले भी इसी विरोध के कारण उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। सूचना पाकर मायके वाले वहां पहुंच कर इलाज के लिए मायके लेकर चले आए। नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव स्वजन को सौंप दी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। स्वजन की ओर से जो भी आवेदन दिए जाएंगे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: गुरुजी को मिला एक और नया टास्क! पढ़ाने के साथ करेंगे यह भी काम; विभाग के अधिकारी ने दिया निर्देश

Special Train : बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइम-टेबल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।