Move to Jagran APP

PACS Election: 50 हजार में वोटर लिस्ट से 14 नाम काटने पर बनी बात, पैक्स अध्यक्ष से घूस लेते हुए BCO गिरफ्तार

Bihar News निगरानी टीम ने बीसीओ को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह पैक्स चुनाव की मतदाता सूची से 14 फर्जी नाम काटने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। बीसीओ वर्तमान में सरमेरा में पदस्थापित हैं और सिलाव प्रखंड के प्रभार में थे। इसके अलावा हरनौत प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन शुरू हुआ।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, सिलाव (नालंदा)। बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना के 17 नंबर मोड़ के समीप एक पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने सिलाव प्रखंड के बीसीओ (प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बड़ी बात यह कि वह पैक्स चुनाव की मतदाता सूची से 14 फर्जी नाम काटने की एवज में यह रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत की रकम लेने के लिए वे स्वयं लग्जरी कार से बिहारशरीफ पहुंच गए और रिश्वत के रुपये भी गिनकर ले रहे थे।

जांच के बाद रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाई गई

निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गोरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार निक्कू ने शिकायत की थी। जांच के बाद रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाई गई। इसके बाद पैक्स अध्यक्ष को विशेष लेप लगे रुपये देकर उनके माध्यम से बीसीओ को रिश्वत लेने के लिए बिहारशरीफ बुलाया गया।

वह बिहारशरीफ आए तो पैक्स अध्यक्ष ने उन्हें उनकी कार में रुपये दिए। रुपये गिनने के दौरान बीसीओ के हाथ में रंग लग गया और पहले से ताक में लगी निगरानी टीम ने उन्हें दबोच लिया।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि वह कोई भी काम बिना रिश्वत लिए नहीं थे। बीसीओ वर्तमान में सरमेरा में पदस्थापित हैं और सिलाव प्रखंड के प्रभार में थे। निगरानी की छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा दस लोग शामिल थे।

अध्यक्ष के लिए 11 और सदस्य के लिए 50 पर्चे दाखिल

हरनौत प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 11 और सदस्य पद के लिए 50 पर्चे दाखिल हुए। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवलकांत ने बताया कि हरनौत कुल 14 पैक्स में चुनाव कराए जाएंगे। 16 नवंबर तक नामांकन होगा।

15 को नामांकन का पर्चा नहीं लिया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 17 एवं 18 नवंबर को होगा। 20 नवंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। चुनाव 27 नवंबर को होगा।

अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए ग्यारह उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

उधर,पैक्स चुनाव को लेकर सरमेरा प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए ग्यारह उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रौशन भूषण ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल ग्यारह नामांकन प्राप्त हुए जिसमें मीरनगर पैक्स से दो इसुआ पैक्स से चार, केनार पैक्स से दो, धनुकी पैक्स से दो, चेरों पैक्स से एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया।

मीरनगर पैक्स से सुधांशु कुमार, अजय कुमार सिंह, धनुकी पैक्स से प्यारे यादव एवं पुरूषोत्तम, इसुआ पैक्स से बलराम, रानी देवी, दिनकर प्रसाद सिंह रूबी देवी, केनार पैक्स से आभा देवी, प्रमोद कुमार चेरों पैक्स से सुनील कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Purnia News: एक लाख में नवजात को बेचने की हुई डील, ग्राहक बन गई पुलिस की टीम; ऐसे महिला समेत 3 सौदागरों को दबोचा

बिहार में शराब के बाद विदेशी सिगरेट की भी तस्करी, कंटेनर समेत 96.90 लाख रुपये का माल जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।