PACS Election: 50 हजार में वोटर लिस्ट से 14 नाम काटने पर बनी बात, पैक्स अध्यक्ष से घूस लेते हुए BCO गिरफ्तार
Bihar News निगरानी टीम ने बीसीओ को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह पैक्स चुनाव की मतदाता सूची से 14 फर्जी नाम काटने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। बीसीओ वर्तमान में सरमेरा में पदस्थापित हैं और सिलाव प्रखंड के प्रभार में थे। इसके अलावा हरनौत प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन शुरू हुआ।
जागरण संवाददाता, सिलाव (नालंदा)। बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना के 17 नंबर मोड़ के समीप एक पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने सिलाव प्रखंड के बीसीओ (प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बड़ी बात यह कि वह पैक्स चुनाव की मतदाता सूची से 14 फर्जी नाम काटने की एवज में यह रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत की रकम लेने के लिए वे स्वयं लग्जरी कार से बिहारशरीफ पहुंच गए और रिश्वत के रुपये भी गिनकर ले रहे थे।
जांच के बाद रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाई गई
निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गोरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार निक्कू ने शिकायत की थी। जांच के बाद रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाई गई। इसके बाद पैक्स अध्यक्ष को विशेष लेप लगे रुपये देकर उनके माध्यम से बीसीओ को रिश्वत लेने के लिए बिहारशरीफ बुलाया गया।वह बिहारशरीफ आए तो पैक्स अध्यक्ष ने उन्हें उनकी कार में रुपये दिए। रुपये गिनने के दौरान बीसीओ के हाथ में रंग लग गया और पहले से ताक में लगी निगरानी टीम ने उन्हें दबोच लिया।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि वह कोई भी काम बिना रिश्वत लिए नहीं थे। बीसीओ वर्तमान में सरमेरा में पदस्थापित हैं और सिलाव प्रखंड के प्रभार में थे। निगरानी की छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा दस लोग शामिल थे।