Move to Jagran APP

सीएस से बदसलूकी मामले में दूसरे दिन भी सदर अस्पताल के डॉक्टर रहे हड़ताल पर

शनिवार को जद यू कार्यकर्ता के निधन पर पोस्टमार्टम को लेकर अस्थावां के जद यू विधायक डॉ जितेन्द्र विधायक व चिकित्सकों के बीच हुए दुव्यर्वहार के मामले ने अब तूल लेना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Sep 2019 06:31 AM (IST)
Hero Image
सीएस से बदसलूकी मामले में दूसरे दिन भी सदर अस्पताल के डॉक्टर रहे हड़ताल पर

बिहारशरीफ : शनिवार को जद यू कार्यकर्ता के निधन पर पोस्टमार्टम को लेकर अस्थावां के जद यू विधायक डॉ जितेन्द्र विधायक व चिकित्सकों के बीच हुए दुव्यर्वहार के मामले ने अब तूल लेना शुरू कर दिया है। इस प्रकरण को लेकर सदर अस्पताल के तमाम डॉक्टर व नर्स के अलावा तमाम कर्मचारी शनिवार से ही कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गए। रविवार को आज दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा। इस कारण यहां पर आने वाले मरीजों को बिना इलाज कराए ही वापस लौटना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी प्रसूति महिलाओं के समक्ष देखी गई। लेडिज डॉक्टर व नर्सों के हड़ताल पर रहने के कारण उन्हें निजी क्लीनिक की ओर कूच करना पड़ा। हड़ताल की मजबूरी का सदर अस्पताल में भ्रमण कर रहे बिचौलियों की भी चांदी रही। आने वाली प्रसूति महिलाओं व उनके परिजनों को अपने चेहते के यहां भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण अस्पताल परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू कर दिए गए थे। यहां पर एक डॉक्टर ड्यूटी में तैनात थे जो हल्की-फुल्की दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज कर रहे थे। इसके अलावा तमाम तरह की सुविधाएं व इलाज से पूरी तरह से वंचित रहा। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक विधायक माफी नहीं मांग लेते तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

----------------------

क्या था मामला

शनिवार को सारे थाना के बड़ेपुर गांव के जद यू कार्यकर्ता जितेन्द्र यादव उर्फ सिकंदर की संदेहास्पद मौत के बाद अस्थावां विधायक डॉ जितेन्द्र सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डॉ पवन कुमार पर जमकर बरस गए थे। यहीं नहीं सीएस डॉ परमानंद चौधरी को भी मौके पर बुलाकर उन्हें भी काफी भला बुरा कहा। हालांकि सीएस कुछ बोलने के बजाए हाथ जोड़े खड़े रहे। विधायक के इस व्यवहार से नाराज चिकित्सकों ने तत्काल कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गए। हालांकि प्रशासन के स्तर से डॉक्टरों को मनाने का सिलसिला जारी है पर वे लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

-------------------

आज प्रशासनिक पदाधिकारी चिकित्सकों के साथ करेंगे बैठक डॉक्टरों की चल रही हड़ताल को लेकर आज सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक होगी। बैठक के बाद ही इस पर किसी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल हड़ताल के कारण सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।