Move to Jagran APP

सात जन्‍मों के सात फेरों का दुखद अंत... सात घंटे बाद हादसे में नवदंपती की दर्दनाक मौत, पर‍िवारों में पसरा मातम

Groom-Bride Death In Road Accident In Nalanda शनिवार को नालंदा एवं नवादा जिले के सतौवा एवं महरामा गांव के दो परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। जिन घरों में शादी की खुशियों से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी वो अचानक मातम में बदल गईं।

By rajeev kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 06 May 2023 10:29 PM (IST)
Hero Image
विम्स पावापुरी में मृतक के विलाप करते स्वजन
गिरियक (नालंदा), संवाद सूत्र: शनिवार को नालंदा एवं नवादा जिले के सतौवा एवं महरामा गांव के दो परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।

जिन घरों में शादी की खुशियों से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी, वो अचानक मातम में बदल गईं। शादी के सात फेरे लेने के महज सात घंटे बाद ही दुल्हा-दुल्हन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को सातौवा गांव निवासी कारू चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी एवं रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव निवासी टुन्ना चौधरी के 21 साल के पुत्र श्याम कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गईं।

कार में सवार 29 वर्षीय घायल आयुष कुमार ने बताया कि पुष्पा कुमारी एवं श्याम कुमार की शादी गिरियक थाना क्षेत्र के सतौवा गांव में शनिवार को बड़े धूमधाम से हुई, जिसके बाद नवविवाहित जोड़ा कार में सवार होकर रोह थाना क्षेत्र के महारामा गांव जा रहे थे।

इसी दौरान गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर ने बगल से टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से जा टकराई और कार पर सवार पुष्पा कुमारी एवं श्याम कुमारी की मौत हो गईं। वहीं, कार पर सवार 29 वर्षीय आयुष कुमार एवं एक 9 वर्षीय बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहित को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सतौवा गांव एवं महरामा गांव से वर एवं वधू पक्ष के स्वजन सहित स्थानीय ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए जिसके बाद अस्पताल परिसर में ही कोहराम मच गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।