'PM Modi हार की आहट से घबरा गए हैं', मनोज झा ने किया बड़ा दावा; आत्मचिंतन की भी दी नसीहत
राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा है कि बिहार सहित पूरे देश में इंडी गठबंधन के समर्थन में लोग खड़े हैं। तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता और एनडीए गठबंधन की हार की आहट से नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं। हार की चिंता में वह कभी जेल भेजने की धमकी देते हैं तो कभी अपने आप को अवतारी पुरुष बताने लगते हैं कभी मंगलसूत्र छीन लेने जैसी बात करते हैं।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रो. मनोज झा ने बुधवार को आईएनडीआईए समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी संदीप सौरभ के पक्ष में प्रेसवार्ता की। इस दौरान, मनोज झा ने कहा कि यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई एवं संविधान बचाने की मुद्दे पर हो रही है। प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं, वह गरिमा विहीन भाषा का इस्तेमाल करके अज्ञानता का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल ने देश के सामने विकास की एक लकीर खींची है। विगत विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का वादा किया था। 2020 में सत्ता का दुरुपयोग करके हमें सत्ता से दूर रखा गया। 2022 में लोकतंत्र बचाने के लिए जब राजद बिहार की सत्ता में भागीदार बनी, तो तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में अपने सभी वादों को पूरा किया।
तेजस्वी बने रोल मॉडल
उन्होंने ने कहा कि आज देश के सामने रोजगार, नौकरी देने के लिए, विकास के लिए तेजस्वी एक मॉडल बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने आज देश के सामने नौकरी, रोजगार, आरक्षण जैसे मुद्दे को उठाकर नरेंद्र मोदी के विफलताओं का पहाड़ खड़ा कर दिया है।बिहार सहित पूरे देश में आईएनडीआईए को समर्थन
मनोज झा ने दावा किया कि बिहार सहित पूरे देश में इंडी गठबंधन के समर्थन में लोग खड़े हैं। तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता और एनडीए गठबंधन की हार की आहट से नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं।
पीएम मोदी की बाते पद की गरिमा के खिलाफ
मनोज झा ने आगे कहा कि हार की चिंता में वह कभी जेल भेजने की धमकी देते हैं, तो कभी अपने आप को अवतारी पुरुष होने की बात करते हैं, तो कभी मंगलसूत्र छीन लेने, भैंस खोल लेने और मुजरे की बात करने लगते हैं, जो की प्रधानमंत्री की पद और गरिमा के विरुद्ध बातें हैं।कन्याकुमारी में आत्मचिंतन करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में जरूर इस बात का आत्म चिंतन करेंगे कि 10 वर्षों में देश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने में वह विफल रहे और चुनाव में उनके द्वारा बोले गए अमर्यादित बात का पश्चाताप करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।