Move to Jagran APP

Bihar Crime: संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने किया पेट्रोल पंप गार्ड का शव बरामद, स्वजनों को हत्या की आशंका

बिहार के राजगीर में संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने पेट्रोल पंप के गार्ड का शव बरामद किया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस का मानना है कि यह मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। फिलहाल इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 10 Sep 2023 11:46 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी, राजगीर: बिहार के राजगीर में छबिलापुर थाना अंतर्गत सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान खुदागंज थानाक्षेत्र के बेलदारबिघा गांव निवासी 55 वर्षीय शिवेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है।

मृतक छबिलापुर थानाक्षेत्र के लोदीपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गार्ड के रूप में बहाल था। उसका शव पेट्रोल पंप से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पाया गया‌। मृतक के स्वजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है।

इस बाबत छबिलापुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि मृतक शिवेंद्र प्रसाद लोदीपुर पेट्रोल पंप पर नाइट गार्ड की ड्यूटी करते थे। जिनकी ड्यूटी का समय शाम 7बजे से सुबह 7 बजे तक था।

सिर में लगी थी गहरी चोट

उन्होंने बताया कि इस क्रम में वे शनिवार की शाम अपने घर बेलदारबिघा से लोदीपुर पेट्रोल पंप के लिए निकले। लेकिन वे शाम 8.45 बजे तक पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंचे‌। इस दौरान पेट्रोल पंप के बगल के एक दुकानदार ने पेट्रोल पंप के अन्य स्टाफ को बताया कि उनका एक स्टाफ सड़क किनारे गिरा हुआ है।

जानकारी मिलने के बाद पेट्रोल पंप के सभी स्टाफ वहां पहुंचे और शिवेंद्र प्रसाद को गिरा पड़ा देखा। उनके सिर में गहरी चोट थी। जिससे उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी। फिर उन चारों स्टाफ ने मृतक के घरवालों को इसकी सूचना फोन पर दी।

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जब पेट्रोल पंप पर मृतक के स्वजन पहुंचे। तो वहां कोई भी स्टाफ नहीं था। फिर वे घटनास्थल पर जाकर शव को उठाकर पेट्रोल पंप पर लाने के बाद पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने आगे बताया कि मृतक के भाई तरुण कुमार ने इस मामले में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि मौत दुर्घटना से हुई है तो इसकी जांच की जाए। वहीं इस प्रकार से पेट्रोल पंप के स्टाफ द्वारा सूचना देने के बाद उनका व्यवहार संदेह के घेरे में है। इसकी भी जांच हो।

यह भी पढ़ें- सरकारी अधिकारी उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां! सिविल सर्जन कार्यालय में चल रही थी पार्टी, एक गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह घटना सड़क दुर्घटना के रूप में प्रतीत होती है । शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।