Move to Jagran APP

Bihar Politics: चुनाव खत्म होते ही एक्शन में आरजेडी, इस कद्दावर नेता को पार्टी से निकाला; 6 साल की छुट्टी!

नालंदा से आरजेडी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी विरमणि कुमार उर्फ वीरन यादव को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। वीरन यादव पर अवैध बालू खनन और पुलिस पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद आरजेडी ने बड़ा फैसला लेते हुए वीरन यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

By rajnikant sinha Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 10 Jun 2024 05:02 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2024 05:02 PM (IST)
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का ऐसे नेताओं पर एक्शन शुरू हो गया है, जिन्होंने पार्टी की गाइडलाइन पर काम नहीं किया। ऐसे ही एक दागी नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

नालंदा से आरजेडी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी विरमणि कुमार उर्फ वीरन यादव को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। वीरन यादव पर अवैध बालू खनन और पुलिस पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप है।

आरजेडी ने जारी किया पत्र

गिरफ्तारी के बाद आरजेडी ने बड़ा फैसला लेते हुए वीरन यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। इस संबंध में आरजेडी की तरफ से एक लेटर भी जारी हुआ है।

इस पत्र में लिखा हुआ है कि विरमणि उर्फ वीरन यादव, पूर्व प्रत्याशी बिहार विधान परिषद जिला नालंदा को दल की नीतियों के खिलाफ अवैध बालू खनन और पुलिस पर गोली चलाने के कारण दल की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। लेटर पर बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर भी हैं।

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet: 'नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मुसलमानों को...', नीतीश कुमार का नाम लेकर RJD का बड़ा आरोप

ये भी पढ़ें- Lalan Singh Cabinet Minister: ललन सिंह को मंत्री बनाकर PM मोदी ने खेल दिया बड़ा दांव, 20 साल बाद हुआ कुछ ऐसा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.