Nalanda News : पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, सिर और चेहरे पर मिले जख्म के निशान
पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना नालंदा जिले की है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कहां की रहने वाली है। वह सालों से पहाड़ के नीचे रह रही थी। वह धर्म दान के जरिए अपना जीवन गुजार रही थी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। लहेरी थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान पानी टंकी के समीप गुरुवार की सुबह पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतका वहीं पर भिक्षाटन कर गुजरा करती थी। महिला कहां की रहने वाली है इसका पता नहीं चल सका है।
लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव पहड़तल्ली में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। तत्पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। महिला की उम्र करीब 70 से 80 वर्ष के बीच है।
सिर और चेहरे पर जख्म के निशान
आसपास के लोगों से पता चला कि वह कई वर्षों से पहाड़ के नीचे ही रहती थी एवं भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन कर रही थी। सिर और चेहरे पर जख्म के निशान हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह जहां पर रहती थी वहां से नीचे गिरी है। जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई है।फिलहाल शव को सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में पहचान के लिए रखा गया है एवं आसपास के थानों और इंटरनेट मीडिया का सहारा बुजुर्ग महिला की पहचान के लिए ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
इस्लामपुर (नालन्दा) में लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को अपना वीडियो वायरल करना महंगा पड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हथियार एवं जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार कर हिलसा कारा भेज दिया।इस संबंध में हिलसा-2 इस्लामपुर के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 अप्रैल बुधवार को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से खोदागंज पुलिस के सरकारी नंबर पर एक युवक का हथियार लहराता वीडियो आया।
वीडियो आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा के नेतृत्व में खोदागंज थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ पुटिया(20) पे फौदारी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से देशी कट्टा सहित तीन कारतूस भी बरामद किया है। यह भी पढ़ें-Tejashwi Yadav : क्रिकेट की पिच पर दहाड़ते दिखे तेजस्वी, BJP से मांगने लगे हिसाब-किताब; पीएम मोदी का भी लिया नाम
Manish Kashyap : भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, BJP में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी; क्या अब लड़ेंगे चुनाव?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।